Advertisment

Bihar Politics: कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा दावा, कहा - तेजस्वी पटना आते ही तय करेंगे तारीख

ए. कांग्रेस की तरफ से अब इसमें एक बड़ा बयान सामने आया है. पार्टी के तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के पटना आते ही कैबिनेट विस्तार की तारीख तय कर ली जाएगी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
congress

Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. कांग्रेस के तरफ से इसमें उचित भागीदारी की मांग की जा रही है. कांग्रेस की मांग है कि उन्हें दो मंत्री पद दिया जाए. कांग्रेस की तरफ से अब इसमें एक बड़ा बयान सामने आया है. पार्टी के तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पटना आते ही कैबिनेट विस्तार की तारीख तय कर ली जाएगी. आपको बता दें कि आज तेजस्वी यादव पटना पहुंच रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की तरफ से किये गए दावे से सियासी पारा गर्म हो गया है. 

कैबिनेट विस्तार पर हुई बातचीत 

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद आज कांग्रेस के तरफ से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा दवा किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी दिल्ली में हैं और जैसे ही वो पटना आएंगे मुख्यमंत्री से मिलकर कैबिनेट विस्तार की तारीख तय कर देंगें. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव से हमारी मुलाकात हुई है और कैबिनेट विस्तार पर बातचीत हुई है. तेजस्वी यादव दिल्ली से आ रहे हैं. फिर मुख्यमंत्री से बातचीत करके वो इस पर फैसला करेंगे. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: लालू - राहुल की मुलाकात के बाद सियासी बवाल, निकाले जा रहे कई राजनीतिक मायने

'सुप्रीम कोर्ट पर अधिकार नहीं चल पाया'

वहीं, अखिलेश सिंह ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन सत्य पराजित नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद साफ हो गया कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी की जो सरकार चल रही है. उनका सुप्रीम कोर्ट पर अधिकार नहीं चल पाया. गुजरात हाईकोर्ट में इनकी सरकार है तो किसी तरह से वहां मैनेज करवा दिया. राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल खड़ा किया था. अदानी के साथ इनके कैसे संबंध हैं. सबको पता है और सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है. उससे देश के गांव-गांव तक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. 

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस की मांग है दो मंत्री पद दिया जाए
  • कैबिनेट विस्तार की तय कर ली जाएगी तारीख - कांग्रेस 
  • लालू यादव से कैबिनेट विस्तार पर हुई बातचीत - कांग्रेस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav rahul gandhi JDU BJP RJD Bihar Congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment