कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां कुदरा थाना क्षेत्र के डंगरी के पास एनएच 30 रोड पर कांग्रेस के नेता चंद्रमा सिंह यादव का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है. जैसे यह खबर ग्रामीणों के पास पहुंची भारी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया और शव की स्थिति देख ग्रामीणों ने कहा कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क को घंटों तक जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर कुदरा पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. जहां मोहनिया एसडीएम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे.
मामले की तहकीकात करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर 3 घंटे बाद एनएच 30 रोड के मोहनिया कोचस पथ के जाम को हटाया गया. मौके पर पहुंची समाजसेवी जिला पार्षद गीता पासी ने बताया कि चंद्रमा सिंह यादव जी सुबह में टहलने गए हुए थे. तभी किसी ने हत्या करके शव को सड़क पर फेंक दिया है. जो घटना किया है, उसका 24 घंटे के अंदर प्रशासन गिरफ्तार करें. अगर ढिलाई बरती जाएगी तो हम लोग सड़क पर उतर जाएंगे.
मोहनिया डीएसपी ने बताया कि जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी, वह किया जाएगा. हम लोग शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज रहे हैं. परिवार के बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.
वही मोहनिया एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद हम और डीएसपी मोहनिया पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि जो घटना घटी है, उस पर परिवार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. प्राथमिकी के अनुसार पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात करेगी और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau