Bihar Elections: ‘बिहार में गड़बड़ी हुई, दो सप्ताह में देश के सामने रखेंगे सबूत’, करारी हार के बाद मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक

Bihar Elections: बिहार में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आवास पर बैठक बुलाई. बैठक में पूरा आलाकमान शामिल हुआ था. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Elections: बिहार में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आवास पर बैठक बुलाई. बैठक में पूरा आलाकमान शामिल हुआ था. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Congress File 111

Rahul-Kharge: (X@kharge)

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में बैठक बुलाई है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हो रही है. बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन सहित पूरा आलाकमान मौजूद है. पार्टी ने इसे समीक्षा बैठक कहा है.  बैठक में चुनाव की समीक्षा की जा रही है. नेताओं ने संगठन की कमियों पर चर्चा की और आगे की रणनीति को लेकर सुझाव दिए. पार्टी के वरिष्ठ नेता अब समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर बिहार में इतनी बड़ी हार हुई कैसे.

Advertisment

कांग्रेस ने लगाए हेरफेर के आरोप

बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर चुनाव में हेरफेर करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी गड़बड़ियों के सबूत जुटा रही है. दो सप्ताह के अंदर गड़बड़ियों को देश के सामने रखा जाएगा. 

माकन- कई जगह गड़बड़ियां हुईं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई समीक्षा बैठक के बाद नेताओं ने बिहार चुनाव के नतीजों पर गंभीर सवाल खड़े किए. अजय माकन ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरू से संदेहजनक थी, जिस वजह से ऐसे चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. माकन ने बताया कि 1984 में कांग्रेस को भी ऐसा स्ट्राइक रेट नहीं मिला था, जैसा इस बार भाजपा को मिला है. कुछ तो गड़बड़ है. हमारे कार्यकर्ताओं ने हर बार कह रहे हैं कि कई जगह गड़बड़ियां हुई हैं. उन्होंने बताया कि गठबंधन के सभी दल इस रिजल्ट को अप्रत्याशित मान रहे हैं. हम इसकी जांच की मांग करते हैं.  

कैसे हैं चुनाव परिणाम

बता दें, पूरा विपक्ष विधानसभा चुनाव में ढेर हो गया है. पूरा महागठबंधन मिलकर सिर्फ 35 सीटें ही जीत पाया. बात करें कांग्रेस की तो, 60 सीटों पर चुनाव लड़के कांग्रेस सिर्फ 6 सीटें जीत पाई थी. 2020 में 70 सीटों पर चुनाव लड़कर पार्टी 19 सीटें जीती थी. पार्टी का वोट शेयर 2020 में 9.6 प्रतिशत था तो वहीं इस बार वोट शेयर 8.71% प्रतिशत रह गया है.

Bihar Elections 2025
Advertisment