Bihar Elections: क्या शांभवी चौधरी ने दो बार डाला वोट? कांग्रेस के आरोप पर जानें क्या बोला जिला प्रशासन

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान, एनडीए सासंद शांभवी चौधरी पर दो वोट डालने का आरोप लगा है. पढ़ें क्या है पूरा मामला

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान, एनडीए सासंद शांभवी चौधरी पर दो वोट डालने का आरोप लगा है. पढ़ें क्या है पूरा मामला

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Congress Accused Shambhavi Choudhary for twice Votes amid Bihar Elections

Shambhavi Choudhary

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव जारी हैं. पहले चरण के मतदान भी हो गए हैं. इस बीच एनडीए सांसद शांभवी चौधरी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने दो बार वोट डाला है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया है. पटना डीएम ने अब मामले में सफाई दी है. 

Advertisment

कांग्रेस ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो में समस्तीपुर सांसद शांभवी की दो उंगली पर स्याही लगी हुई है. जबकि पोलिंग बूथ पर सिर्फ एक ही उंगली में स्याही लगाई जाती है. वीडियो में वे अपने पिता अशोक चौधरी के साथ दिख रही हैं. मीडिया में शांभवी पहले दाएं हाथ की उंगली कैमरे में दिखाती हैं फिर तुरंत दायां हाथ नीचे करते बाएं हाथ की उंगली दिखाती हैं. कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आरएसएस कोटा वाले लोगों को चुनाव आयोग दोनों हाथों में स्याही लगाता है क्या. 

पटना DM ने दी सफाई 

पटना डीएम ने इस वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि गलती से उनके दोनों उंगली पर स्याही लग गई थी. पटना प्रशासन ने ट्वीट करके बताया कि सोशल मीडिया पर सांसद चौधरी के मतदान के बाद दोनों उंगुलियों पर स्याही लगी दिखी वीडियो वायरल हो रहा है. इस बारे में उनके पोलिंग बूथ से पीठासीन अधिकारी से पूछताछ की गई तो साफ हुआ कि स्याही लगाने वाले कर्मी ने गलती ने दाएं हाथ की उंगली पर स्याही लगा दी. इसके बाद जब पीठासीन अधिकारी ने हस्तक्षेप किया तो उनके बाएं हाथ पर भी स्याही लगा दी गई. 

Bihar Elections 2025
Advertisment