/newsnation/media/media_files/2025/11/08/congress-accused-shambhavi-choudhary-for-twice-votes-amid-bihar-elections-2025-11-08-10-58-50.jpg)
Shambhavi Choudhary
Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव जारी हैं. पहले चरण के मतदान भी हो गए हैं. इस बीच एनडीए सांसद शांभवी चौधरी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने दो बार वोट डाला है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया है. पटना डीएम ने अब मामले में सफाई दी है.
कांग्रेस ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो में समस्तीपुर सांसद शांभवी की दो उंगली पर स्याही लगी हुई है. जबकि पोलिंग बूथ पर सिर्फ एक ही उंगली में स्याही लगाई जाती है. वीडियो में वे अपने पिता अशोक चौधरी के साथ दिख रही हैं. मीडिया में शांभवी पहले दाएं हाथ की उंगली कैमरे में दिखाती हैं फिर तुरंत दायां हाथ नीचे करते बाएं हाथ की उंगली दिखाती हैं. कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आरएसएस कोटा वाले लोगों को चुनाव आयोग दोनों हाथों में स्याही लगाता है क्या.
Shambhavi Chaudhary, daughter of Ashok Chaudhary and an MP from the LJP party, has ink marks on both her hands after voting. What’s the secret behind this , only she knows! 🗳️🤔 pic.twitter.com/ECGKNQMoq9
— The Nalanda Index (@Nalanda_index) November 7, 2025
पटना DM ने दी सफाई
पटना डीएम ने इस वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि गलती से उनके दोनों उंगली पर स्याही लग गई थी. पटना प्रशासन ने ट्वीट करके बताया कि सोशल मीडिया पर सांसद चौधरी के मतदान के बाद दोनों उंगुलियों पर स्याही लगी दिखी वीडियो वायरल हो रहा है. इस बारे में उनके पोलिंग बूथ से पीठासीन अधिकारी से पूछताछ की गई तो साफ हुआ कि स्याही लगाने वाले कर्मी ने गलती ने दाएं हाथ की उंगली पर स्याही लगा दी. इसके बाद जब पीठासीन अधिकारी ने हस्तक्षेप किया तो उनके बाएं हाथ पर भी स्याही लगा दी गई.
सोशल मीडिया पर माननीय सांसद श्रीमती शाम्भवी के मतदान के पश्चात दोनों अंगुली पर स्याही के निशान लगे होने के संबंध में वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस संबंध में 182-बाँकीपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र सं.-61 संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के… https://t.co/WjuyyqVhha
— District Administration Patna (@dm_patna) November 7, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us