Bihar: 6 महीने में नीतीश कुमार ने महिलाओं और युवाओं के लिए किए कई बड़े ऐलान, ये रही पूरी लिस्ट

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहे हैं. सभी राजनीतिक दल जमकर अपनी तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में हम आज बात करेंगे कि आखिर नीतीश सरकार ने बीते 6 महीनों में युवाओं और महिलाओं को क्या खास दिया.

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहे हैं. सभी राजनीतिक दल जमकर अपनी तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में हम आज बात करेंगे कि आखिर नीतीश सरकार ने बीते 6 महीनों में युवाओं और महिलाओं को क्या खास दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Nitish Kumar Gifts

CM Nitish Kumar Photograph: (Social)

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2025 में महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले किए हैं. इन फैसलों से न केवल रोजगार और शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे बल्कि स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी. आइए जानते हैं पिछले छह महीनों में सरकार ने क्या प्रमुख निर्णय लिए हैं.

आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा

Advertisment

राज्य सरकार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. अब आशा कार्यकर्ताओं को 1 हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी. वहीं ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये दिए जाएंगे. इस फैसले से प्रदेश की लगभग 1 लाख आशा कार्यकर्ता, 5 हजार आशा फैसिलिटेटर और 5 हजार से अधिक ममता कार्यकर्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. इससे इन महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक सशक्त बन सकेंगी.

महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशतक्षैतिज आरक्षण की घोषणा की है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य की महिलाएं विभिन्न विभागों में आरक्षण का लाभ उठा सकेंगी. यह कदम महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देगा और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा.

ये हैं अन्य अहम फैसले

  • महिलाओं और युवाओं के अलावा सरकार ने कई और बड़े फैसले लिए हैं.
  • दीदी की रसोई: अब 40 की बजाय 20 रुपये में थाली उपलब्ध होगी.
  • फ्री बिजली: उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी.
  • परिवहन प्रोत्साहन: नई बस खरीदने पर 20 लाख रुपये तक की सहायता.
  • पत्रकार पेंशन: पत्रकारों का पेंशन बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया.
  • विवाह हॉल: राज्य के 8 हजार से ज्यादा पंचायतों में मैरिजहॉल बनाने की मंजूरी.
  • गुरु-शिष्य परंपरा योजना और दिव्यांग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को भी कैबिनेट से हरी झंडी दी गई है.

युवाओं को रोजगार और इंटर्नशिप का लाभ

नीतीश सरकार ने घोषणा की है कि अगले पांच सालों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता विकास आयुक्त करेंगे. साथ ही, 18 से 28 साल के युवाओं को 4 से 6 हजार रुपये मासिक इंटर्नशिप की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओं को बिजनेस ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने माना, उन्हें एनडीए के साथ चलना पड़ेगा: बी. सुदर्शन रेड्डी

bihar assembly election 2025 Bihar Elections 2025 bihar-elections CM Nitish Kumar Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment