सीएम नीतीश ने योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी, अधूरे काम पूरा करने का किया अनुरोध

नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा के उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अधूरे काम को जल्द पूरा किए जाने का अनुरोध किया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
yogi

Nitish Kumar and Yogi Adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो )

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म हो चूका है. बीजेपी और JDU में एक अलग ही जंग देखने को मिल रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस दिन बिहार आरहें हैं. ऐसे में JDU भी पूरी तैयरी में लगी है. नीतीश कुमार जेपी के शिष्य माने जाते हैं, ऐसे में वह अपना हक नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी क्रम में अब नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा के उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अधूरे काम को जल्द पूरा किए जाने का अनुरोध किया गया है.

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्र में लिखा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा गांव में बारिश के दिनों में कटाव का खतरा बना रहता था. पिछले कई सालों में कई बार वहां कटाव की स्थिति भी उत्पन्न हुई. सिताब दियारा को बाढ़ से बचाने के लिए घाघरा नदी की ओर से एक रिंग डैम बनाने का काम शुरू हुआ. साल 2017-18 में बिहार भू-भाग में लगभग 04 किमी और उत्तर प्रदेश के इलाके में लगभग 3.5 किमी की लंबाई में रिंग डैम का काम शुरू किया गया.

उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि साल 2017-18 में बिहार सरकार ने रिंग डैम का काम पूरा कर लिया है. जबकि उत्तर प्रदेश क्षेत्र में काम अधूरा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि हाजीपुर-गाजीपुर एनएच 31 से सिताब दियारा तक जाने वाली बीएसटी मेन डैम की लंबाई लगभग 6.50 किमी है. इसमें लगभग 2-3 किमी लंबी सड़क का काम उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र में पेंडिंग है.

नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा क्षेत्र के कार्यों को जल्द पूरा कराया जाए ताकि वहां बाढ़ और कटाव के खतरे से गांव को बचाया जा सके.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics JDU Yogi Adityanath BJP Lok Nayak Jayaprakash Narayan CM Nitish Kumar amit shah ring dam
      
Advertisment