अखिलेश यादव और ममता बनर्जी से सोमवार को मुलाकात करेंगे CM नीतीश: सूत्र

अखिलेश यादव से सीएम नीतीश कुमार यूपी की राजधानी लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह के भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहेंगे. खबर ये भी है कि नीतीश कुमार आज ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

अखिलेश यादव से सीएम नीतीश कुमार यूपी की राजधानी लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह के भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहेंगे. खबर ये भी है कि नीतीश कुमार आज ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
three

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

विपक्षी एकजुटता की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल यानि 24 अप्रेल 2023 को सपा चीफ व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव से सीएम नीतीश कुमार यूपी की राजधानी लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह के भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहेंगे. खबर ये भी है कि नीतीश कुमार आज ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisment

लालू के कहने पर माने अखिलेश!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार चार्टर प्लेन से अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे. अखिलेश यादव से मिलने के लिए आरजेडी चीफ लालू यादव ने नीतीश कुमार को कहा था ऐसी खबरें सियासी गलियारों से निकलकर सामने आ रही है. बात तो ये भी हो रही है कि अखिलेश यादव, नीतीश कुमार से मिलने को तैयार नहीं थे लेकिन लालू यादव के हस्तक्षेप और उनके कहने पर नीतीश कुमार से मिलने को तैयार हुए हैं.

ये भी पढ़ें-सेना पर सवाल उठाने वाले देश में रोबोट PM बनवाना चाहते हैं: सुशील मोदी

ममता बनर्जी से भी करेंगे मुलाकात

खबर ये भी आ रही है कि विपक्षी एकजुटता की मुहिम के तहत सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कल यानि 24 अप्रेल को ही ममता बनर्जी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है.

राहुल गांधी से सीएम नीतीश ने की थी मुलाकात

बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मनोज झा ने मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और JD(U) अध्यक्ष ललन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की थी.

मुलाकात को खड़गे ने बताया ऐतिहासिक

राहुल गांधी और सीएम नीतीश  कुमार की मुलाकात पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम सभी पार्टियों को एकजुट करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुलाकात को लेकर कहा कि  हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एक जुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे.  

सीएम नीतीश ने क्या कहा?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा. हम लोग इसके लिए कोशिश कर रहे हैं. हम एक साथ मिलकर आगे चलेंगे. जो बातचीत आज हुई है उसी के आधार पर आगे का काम करेंगे और एक बार फिर से बैठक कर हम बातचीत करेंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है...अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं सीएम नीतीश
  • अखिलेश यादव और ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात
  • राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल से पहले कर चुके हैं मुलाकात
  • लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे हैं सीएम नीतीश

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Loksabha Election 2024 Akhilesh Yadav Mamta Banerjee
      
Advertisment