/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/30/upender-100.jpg)
CM Nitish Kumar and Upendra Kushwaha( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार में सीएम नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं या नहीं इस पर लगातार चर्चा हो रही है. जहां बीजेपी ने कल एक बड़ा बयान दिया था और कहा था कि उन्हें कोई पहचानता भी नहीं है. ऐसे में अब JDU मिशन 2024 की तैयारी में लग गई है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इसको लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देशभर में विपक्ष को एकजुट करने दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में जाएंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार देशभर में विपक्ष को एकजुट करने दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों का दौरा करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए नीतीश कुमार के पास लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के कॉल भी आ रहे हैं.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में महागठबंधन सरकार आने के बाद जिन नेताओं के फोन आये हैं, सीएम उन्हें धन्यवाद देने भी जाएंगे. विपक्ष की एकता की कोशिश का दायित्व मुख्यमंत्री पर है. फिलहाल अन्य चीज़ों से ध्यान हटाकर नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के मिशन में जुट गए हैं और इसके लिए वे सभी नेताओं से मिलेंगे.
वहीं, उन्होंने बीजेपी पार्टी पर पटलवार करते हुए कहा की बिहार में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. भाजपा के लोग यहां नाक रगड़ेंगे पर, कुछ भी उन्हें हासिल नहीं होगा. महागठबंधन के सामने भाजपा का कुछ भी चलने वाला नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो महागठबंधन चाहेगा, वही बिहार में होगा.
Source : News Nation Bureau