Advertisment

सुरक्षा पर सीएम नीतीश सख्त, त्योहारों पर कोई नहीं फैला पाएगा नफरत

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने त्योहारों को केंद्र में रखकर विधि-व्यवस्था की बैठक की.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने त्योहारों को केंद्र में रखकर विधि-व्यवस्था की बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल रहे और गृह विभाग के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे. अगर कोई गड़बड़ करने की कोशिश करता है तो पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें. अफवाह, द्वेष और नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखें. किसी घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें. 

सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे. इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर मानीटरिंग की जाए. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल, गृह सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, एडीजी (पुलिस मुख्यालय) जेएस गंगवार, एडीजी (सीआइडी) जितेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव, संयुक्त सचिव दिनेश कुमार राय और आइजी (मुख्यालय) गणेश कुमार भी उपस्थित थे.

सीएम नीतीश का अधिकारियों को सख्त निर्देश
त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे.
किसी के गड़बड़ी करने की कोशिश पर सख्ती बरतें.
अफवाह और नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लें.
असामाजिक तत्वों पर भी पूरी तरह नजर बनाए रखें.
सघन गश्ती और जांच अभियान लगातार चलाते रहें.
सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम सेल पूरी नजर रखें.
आपत्तिजनक टिप्पणियों, पोस्ट करनेवालों एक्शन लें.
साइबर क्राइम सेल से लगातार निगरानी करते रहें. 
सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहें.

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar Patna News Bihar News bihar police
Advertisment
Advertisment
Advertisment