14 फरवरी को समस्तीपुर में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर है. इसी क्रम में सीएम 14 फरवरी को समस्तीपुर पहुंच रहे हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर है. इसी क्रम में सीएम 14 फरवरी को समस्तीपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, सीएम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर देसुआ पंचायत पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को पूरे पंचायत को सजाया और संवारा जा रहा है. सीएम हेलीकॉप्टर से भगवानपुर देसुआ पहुंचेंगे और वहां जल जीवन हरियाली के तहत जो तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है उसका निरीक्षण करेंगे.

Advertisment

इसके बाद मुख्यमंत्री जीविका दीदी की तरफ से जैविक विधि से की जा रही बहुफसली खेती का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद सीएम कई विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉल का जायज़ा लेंगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन के साथ साथ जिले के कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. समाधान यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री के आगमन पर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है. उनका कहना है कि सीएम के इस यात्रा को लेकर उनके पंचायत काफी कुछ काम हो रहा है.

औरंगाबाद में सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी
साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. वे हर जिले में जाकर योजनाओं का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे. समाधान यात्रा के दौरान अब तक कई जिलों में हंगामा हुआ है. औरंगाबाद में एक बार फिर से नीतीश कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गुस्साये लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी फेंक दी. हमले में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए. टूटी हुई कुर्सी नीतीश कुमार के ठीक सामने से निकल गई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया.

यह भी पढ़ें : रामचरित मानस की आग को जीतन राम मांझी ने दी हवा, कहा - कुछ चौपाइयों को देना चाहिए हटा

HIGHLIGHTS

  • 14 फरवरी को समस्तीपुर में समाधान यात्रा
  • औरंगाबाद में सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी
  • सीएम के सामने गिरा कुर्सी का टुकड़ा
  • हमले में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur News CM Nitish Kumar Samadhan Yatra Bihar News
      
Advertisment