Bihar Durga Puja 2023: एक तरफ बिहार की सियासत गर्म है तो दूसरी तरफ नवरात्रि का पवित्र महीना चल रहा है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महाअष्टमी के अवसर पर पटना के प्रसिद्ध देवी मंदिरों का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. उन्होंने सुबह सबसे पहले पटना के प्राचीन शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर सीएम नीतीश ने शास्त्रोक्त विधि से मां दुर्गा की पूजा की और बिहार में सुख-शांति की कामना की. बता दें कि इस दौरान शीतला माता मंदिर प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया.
/newsnation/media/post_attachments/2238b5212e33ba7a6eb7c25b76c0c89286d509c26da4e25815d19390ddbd3797.jpg)
पुजारियों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
आपको बता दें कि पूजा के बाद मुख्यमंत्री बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे और दोनों जगहों पर विधि-विधान से पूजा की. वहीं, आपको बता दें कि सीएमनीतीश कुमार का स्वागत मंदिर के पुजारियों ने मां दुर्गा के सामने फूल, आरती आदि कर और चुनड़ी भेंट कर किया.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को महासप्तमी के दिन मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना के कई पूजा पंडालों में जाकर पूजा-दर्शन किया था. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया. वहीं, महाअष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री एक बार फिर पूजा-अर्चना के लिए निकले. उन्होंने शहर के सबसे पुराने मंदिरों से पूजा की शुरुआत की है और मां दुर्गा से बिहार और बिहारवासियों की खुशहाली की कामना की.
/newsnation/media/post_attachments/66effc77f204d74484ece5cf9506e4e02e5974eb646fff3cb7d5bd5bdbf49c94.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/5c68b85a440c44ed2b26463d5b79a397e84671fe9db5e4b43363a4af488af315.jpg)
HIGHLIGHTS
- बिहार के सबसे पुराने शीतला माता मंदिर पहुंचे सीएम नीतीश
- महाअष्टमी पर की मां दुर्गा की विशेष पूजा
- पुजारियों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
Source : News State Bihar Jharkhand