कांग्रेस के कार्यक्रम से CM नीतीश नदारद, BJP ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की 136 वीं जयंती मनाई गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kuamr angry pic

कांग्रेस के कार्यक्रम से CM नीतीश नदारद( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की 136 वीं जयंती मनाई गई. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लालू प्रसाद यादव को बुलाया गया था. कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और सभी ने एक सुर में लालू प्रसाद यादव की तारीफ में कसीदे गढ़े. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. अब इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या कांग्रेस नीतीश कुमार से परहेज करती है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में बिहार विभूति के नाम से प्रसिद्ध है. डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती मनाई गई जिसमें बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- BJP नेता ने लालू की तुलना गीदड़ से की, कहा- जब गीदड़ की मौत आती है

कांग्रेस के कार्यक्रम से सीएम नीतीश नदारद

सबसे खास बात इसमें यह रही कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कांग्रेस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे और ना सिर्फ उन्होंने दीप प्रज्वलित किया, बल्कि कांग्रेस के एक-एक नेता ने अपने संबोधन के दौरान राजद सुप्रीमो का महिमामंडन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था और बाकायदा स्टेज पर बड़े बैनर पर नीतीश कुमार की तस्वीर को भी जगह दी गई थी, लेकिन नीतीश कुमार कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचे. अब इसको लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं.

बीजेपी ने विपक्ष पर साधा निशाना

इस पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद को ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस और आरजेडी नीतीश कुमार के खिलाफ कुचक्र कर रही हैं. इसके पीछे तेजस्वी के सीएम बनने के कवायद के रूप में यह सारी जुगलबंदी बीजेपी को दिख रही है. नीतीश कुमार कांग्रेस के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जहां पर लालू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे. जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि हो सकता है कि सीएम नीतीश के पास समय ना हो या किसी दूसरे कार्यक्रम में वह शिरकत करने पहुंचे हो, लेकिन कांग्रेस विधायक दल के नेता ने भी गोलमोल जवाब दिया और उनके चेहरे की भावभंगीमा बताने के लिए काफी थी कि वह सिर्फ बयान के माध्यम से खानापूर्ति ही कर रहे हैं.

नीतीश के ना पहुंचने पर आरजेडी असहज

कांग्रेस के कार्यक्रम में नीतीश के ना पहुंचने पर आरजेडी भी असहज दिखी और उसके प्रवक्ताओं ने भी बच बचाकर बयान देने की पुरजोर कोशिश की. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने सारा ठीकरा कांग्रेस के आयोजकों पर ठोक दिया, लेकिन जैसे ही सवाल दोहराया गया आरजेडी प्रवक्ता भी गोल-मोल जवाब देकर अपना पीछा छुड़ाते नजर आए. आमंत्रण के बावजूद सीएम का कांग्रेस के कार्यक्रम में नहीं पहुंचाना कई सारे राजनीतिक कयासों को बल दे रहा है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि नीतीश कुमार के सदाकत आश्रम नहीं पहुंचने को लेकर कोई कयास नहीं लगाए जाने चाहिए. कई सारे अन्य कार्यक्रम को लेकर उनकी व्यस्तता है, लेकिन जेडीयू प्रवक्ता भी जानते थे कि जो बयान वह दे रहे हैं. वह महज खानापूर्ति ही है.

इंडिया महागठबंधन को लेकर कयासों को मिला बल

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिस एलायंस के लोग यह कहते नहीं थकते कि महागठबंधन एकजुट है. इस महागठबंधन के सबसे बड़े नेता कांग्रेस के सबसे बड़े कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव तो पहुंचते हैं, लेकिन सूबे के सीएम जिन्हें विपक्षी धड़ा इंडिया एलियांज का सूत्रधार बताते थकता नहीं, उनका कांग्रेस के सबसे बड़े कार्यक्रम में नहीं पहुंचाना कई सारे कयासों को बल जरूर देता है.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस के कार्यक्रम से सीएम नीतीश नदारद
  • नीतीश के ना पहुंचने पर आरजेडी असहज
  • बीजेपी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lalu Yadav hindi news update Nitish Kumar bihar latest news CM Nitish
      
Advertisment