logo-image

CM नीतीश कुमार ने घुटनों तक पानी में उतरकर लिया बाढ़ पीड़ितों का हालचाल

CM नीतीश कुमार ने घुटनों तक पानी में उतरकर लिया बाढ़ पीड़ितों का हालचाल

Updated on: 02 Oct 2019, 06:22 AM

नई दिल्ली:

बिहार (Bihar) में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते बाढ़ (Flood) के से हालात बन गए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी बाढ़ वाले इलाकों में जायजा लेने पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने पटना के कृष्णा मेमोरियल हाल पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बाढ़ के पानी से बचने के लिए अपनी धोती भी उतार दी थी. इसके पहले कई दिनों से बारिश के चलते पटना (Patna) और इसके आसपास के इलाके पानी में डूबे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में NRC पर गरजे गृहमंत्री अमित शाह, जानिए 10 बड़ी बातें

यहां पर नागरिकों को घर के लिए जरूरी सामान जैसे खाना और दूध आदि लाने के लिए कमर तक पानी में डूबकर जाना पड़ रहा है. सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को राहत कर्मियों ने पटना में उनके घर से बचाया. मीडिया में आई खबरों में एक वीडियो फुटेज में उन्हें शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने हुए एक राफ्ट के जरिए सुरक्षित निकालते हुए दिखाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें-MNS प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की