Bihar: CM नीतीश कुमार ने कटिहार के मनिहारी में कटावग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा

बिहार के कटिहार में हर वर्ष गंगा और कोसी के संगम स्थल मनिहारी में प्रलय कलाकारी बाढ़ और उसके वाद कटाव से सैकड़ों परिवार विस्थापित होने का दंस झेल रहे हैं

बिहार के कटिहार में हर वर्ष गंगा और कोसी के संगम स्थल मनिहारी में प्रलय कलाकारी बाढ़ और उसके वाद कटाव से सैकड़ों परिवार विस्थापित होने का दंस झेल रहे हैं

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar katihar

CM नीतीश ने कटिहार के मनिहारी में कटावग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के कटिहार में हर वर्ष गंगा और कोसी के संगम स्थल मनिहारी में प्रलय कलाकारी बाढ़ और उसके वाद कटाव से सैकड़ों परिवार विस्थापित होने का दंस झेल रहे हैं. कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडल के तीन पंचायत प्रभावित हैं, जिनमे बाघमारा, गांधी टोला और बोलिया शामिल है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाघमारा कटाव स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. उनके साथ कटाव से निजात पाने के लिए कई विभागीय टेक्निकल टीम भी मौजूद हैं ताकि कटाव पीड़ितों को कटाव से सुरक्षा और निजात मिल सके. बता दें कि नीतीश कुमार ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ कटाव स्थल पर ही आवश्यक मीटिंग की और कटाव निरोधी कई निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुधाकर सिंह ने फिर खोला नीतीश के खिलाफ मोर्चा, कहा - किसानों की दुर्गति के लिए वो हैं जिम्मेदार

कटाव से पीड़ित लोग मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी फरियाद लगाना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन के कड़े रुख के कारण मुख्यमंत्री से अपनी फरियाद नहीं लगा पाए. जिसके कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों को सीएम के इस दौरे से काफी उम्मीदें थी. स्थानीय जदयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के यहां गंगा नदी के पानी से हो रहे कटाव को लेकर अविलंब कार्य शुरू किया जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है और जल्द यहां के लोग बाढ़ के कटाव से निजात पाएंगे. हालांकि मुख्यमंत्री के हेलीपेड स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी, किसी भी लोगों को नजदीक नहीं आने दिया जा रहा था. शायद प्रशासन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रही थी, 

रिपोर्टर-  नीरज झा

HIGHLIGHTS

. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाघमारा कटाव स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे

. निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ सीएम ने की आवश्यक मीटिंग

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics hindi news update CM Nitish Kumar bihar latest news nitish kumar katihar visit
Advertisment