/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/03/nitish-kumar-pic-18.jpg)
तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)
तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. कथित पिटाई मामले में विपक्ष ने गुरुवार को सदन में जमकर हंगामा किया. वहीं मामले को लेकर शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी सहित अन्य विधायक ने सीएम से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि हमलोग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर तमिलनाडु मामले पर बात की है. हम लोगों ने जांच के लिए एक टीम भेजने के कहा है. सीएम ने तुरंत डीजीपी से टीम भेजने के लिए कहा है. बिहार के बच्चे वहां भयभीत हैं. सीएम ने आश्वासन दिया है कि सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- होली के दिन बड़ी साजिश की फिराक में आतंकी, गया एयरपोर्ट को उड़ाने की दी धमकी
नीरज बबलू ने लगाया आरोप, कहा- झूठ बोल रही है सरकार
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नीरज बबलू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तमिलनाडु की घटना पर बिहार सरकार झूठ बोल रही है. क्या जो लोग पलायन करके यहां आ रहे हैं. वह झूठ बोल रहे हैं, क्या जिन लोगों की पिटाई हुई है. वह झूठ बोल रहे हैं. बिहार सरकार पूरे घटना को दबाना चाहती है. वहीं नीरज बबलू ने बिहार में जंगलराज की वापसी का भी आरोप लगाया और लालू प्रसाद यादव पर भी उन्होंने आरोप लगाया, पटना में एक डॉक्टर के गायब होने पर नीरज बबलू ने कहा है कि बिहार में एक बार फिर से 1990 का दौर वापस आ रहा है जंगलराज की वापसी हुई है, लेकिन इस बार जंगल में आग लग जाएगी.
बिहार विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई के मामले पर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है. सरकार इन वीडियो को गलत बता रही है. सदन के अंदर हंगामा के बाद बीजेपी का वॉक आउट, विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन किया गया.
सरकार मसले पर संवेदनशील
संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार इस मसले पर संवेदनशील है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रिपोर्ट लेने को कहा था तमिलनाडु सरकार ने कहा कि वो वीडियो गलत है. अगर फिर भी किसी विधायक के पास किसी व्यक्ति के नाम पता की जानकारी हो, जो वहां पीड़ित है तो सरकार को बताएं. हमलोग उन्हें वहां से लाने का प्रयास करेंगे.
भाजपा ने जदयू-राजद को घेरा
वहीं, अब भाजपा इस मुद्दे को लेकर आक्रामक नजर आ रही है. बीजेपी जदयू के साथ ही राजद को भी घेरती नजर आ रही है. बता दें कि तेजस्वी यादव के तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन में शामिल हुए थे. भाजपा ने सवाल खड़ा किया है कि चेन्नई जाने वाले तेजस्वी ने बिहारियों का मुद्दा वहां क्यों नहीं उठाया.
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला
- नीतीश कुमार ने मानी बीजेपी की बात
- विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा
Source : News State Bihar Jharkhand