लॉकडाउन: नीतीश ने विशेष ट्रेनें चलाने के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्यों की आपसी सहमति और समन्वय से कोटा तथा जयपुर से बिहार के लिए शुक्रवार रात में विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्यों की आपसी सहमति और समन्वय से कोटा तथा जयपुर से बिहार के लिए शुक्रवार रात में विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
सीएम नीतीश कुमार

लॉकडाउन: नीतीश ने विशेष ट्रेनें चलाने के लिए केन्द्र को धन्यवाद दिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के आवागमन के लिए विशेष ट्रेनें चलाने को लेकर केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लेने के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: One nation, One Ration Card Scheme: उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 17 राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्यों की आपसी सहमति और समन्वय से कोटा तथा जयपुर से बिहार के लिये शु्क्रवार रात में विशेष ट्रेन चलायी जायेंगी. इससे वहां फंसे बिहार आने के इच्छुक लोग सुविधापूर्वक बिहार आ सकेंगे. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते सुदूरवर्ती राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों और पर्यटकों को लाने-ले जाने की अनुमति मिलने के बाद जब लोग 2,000 बसें भेजने के बड़े-बड़े दावे कर संकट के समय में राजनीति की रोटी सेंकने लग गए, तब भी राज्य सरकार दृढ़ता के साथ ऐसा अव्यावहारिक और असुरक्षित विकल्प अपनाने को तैयार नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: 21 Points में जानें Lockdown 3.0 में क्‍या छूट मिली और कौन सी पाबंदियां जारी रहेंगी

उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि गृह मंत्रालय ने प्रवासियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के बिहार के आग्रह को स्वीकार कर 24 घंटे के भीतर अनुमति दे दी. लाखों लोगों को राहत देने वाले निर्णय के लिए गृह मंत्री अमित भाई शाह का आभार.' सुशील ने कहा कि जिन लोगों ने विशेष ट्रेनें चलने की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के संघर्ष में देश का साथ नहीं छोड़ा, उन सबकी सहनशीलता को नमन.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Jharkhand Latest Hindi news Bihar Corona Update Latest Hindi News Bihar
      
Advertisment