बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा इसको लेकर बीजेपी-जेडीयू के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को भी इसी क्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सुशील कुमार मोदी के कप्तान वाले बयान पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट से जवाबी हमला करते हुए कहा, कि इसका मतलब है कि अगर वह कैप्टन हैं तो पीएम कोच हैं और आपको पीएम मोदी के चेहरे पर विश्वास नहीं हैं. तेज्स्वी ने आगे कहा कि क्यों आखिर इस बल्लेबाज को 15 सालों के कार्यकाल के बाद भी एक धावक (रनर) की जरूरत पढ़ती है. तेजस्वी ने सवाल करते हुए कहा कि उन्होंने 2013 में बीजेपी का साथ क्यों छोड़ दिया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो