/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/05/nitisgh-88.jpg)
CM Nitish Kumar( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार में पुल और भ्रष्टाचार का बड़ा ही घेरा नाता रहा है. कभी उद्धघाटन से पहले पुल टूट जाता है तो कभी उद्धघाटन के कुछ दिनों बाद और जब इस पर सवाल किया जाता है तो कार्रवाई की बात कहकर इसे टाल दिया जाता है. भागलपुर में भी एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर फिर से गिर गए हैं. जिसके बाद से ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं, अब सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि मामले की कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, 'भागलपुर में जो हुआ है अभी कुछ समय पहले एक बार और हुआ था. उसी समय हमने कहा था कि ऐसा क्यों हुआ है और जब्कि हम इसको बनाने के लिए हमने बहुत पहले तय किया था. हमने 2012 में ही देखा और 2014 में इसका काम शुरू हुआ. अब जिसको भी दिया गया है, अब इतनी देर क्यों हो रही है? और एक गिर गया था तो उस समय भी हमने कहा था, एक साल पहले की बात है, अब जब फिर ये दो और गिरा है, कल ही हमको पता चला है तो तुरंत हमने विभाग के सभी लोगों को कहा है कि जाकर करके देख लीजिए और तुरंत एक्शन लीजिए. ये कोई तरीका नहीं है अब तक तो हो जाना चाहिए था. बहुत हो गया है, देर हो गया है. एजेंट इतनी देर क्यों कर रहा है हमको बड़ी तकलीफ़ हुई है.'
यह भी पढ़ें : Bhagalpur Bridge Collapse: बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का बयान, कार्रवाई हुई होती तो पुल नहीं गिरता
HIGHLIGHTS
- निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर फिर से गिर गए
- हमको बड़ी तकलीफ़ हुई है - नीतीश कुमार
- ये कोई तरीका नहीं है अब तक तो हो जाना चाहिए था - नीतीश कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand