logo-image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM हाउस छोड़ेंगे, अब होगा ये पता 

शनिवार को यह साफ हो गया कि सीएम नीतीश कुमार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. सीएम के आवास का पता बदल रहा है.

Updated on: 23 Apr 2022, 10:56 PM

पटना:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कभी उन्हें उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बताया गया तो कभी विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार. बीते कुछ समय से बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं. नीतीश कुमार के सीएम आवास (CM House) छोड़ने की चर्चा हो रही है. शनिवार को यह साफ हो गया कि सीएम नीतीश कुमार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के आवास का पता बदल रहा है. शनिवार की रात नी​तीश कुमार एक  अणे मार्ग स्थिति सीएम आवास को छोड़कर उसके बगल के सात सर्कुलर रोड स्थित आवास  में शिफ्ट हो रहे हैं. सीएम के यहां आने से पहले इस बंगले को तैयार किया गया है. बीते   कई महीने से इस बंगले में साफ-सफाई चल रही है. सीएम नीतीश कुमार शनिवार को इस  बंगले निरीक्षण करेंगे. इसके बाद उन्हें यहां पर शिफ्ट करने का फैसला लिया.

जेडीयू के विधान पार्षद ललन सर्राफ ने बताया कि शनिवार की रात सीएम नीतीश कुमार सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले में चले जाएंगे. परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ यहीं आ जाएंगे. उनका सामान जल्द 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में लाया जा रहा. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने दिन भर सीएम आवास स्थित अपने दफ्तर में बैठ कर कामकाज निपटाया है, अब रात में वो इस नए आवास में शिफ्ट होंगे.