पटना में महिला टीचर की किडनैपिंग के बाद CM नीतीश पहुंचे पुलिस मुख्यालय

बिहार के पटना में महिला टीचर की किडनैपिंग की वारदात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. यहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक भी की.  

बिहार के पटना में महिला टीचर की किडनैपिंग की वारदात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. यहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक भी की.  

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
nitish kumar

बिहार सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बिहार के पटना में महिला टीचर की किडनैपिंग की वारदात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. यहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक भी की.  बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए. बता दें बिहार में लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं ने नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisment

और पढ़ें:हाथरस मामलाः लड़की के व्यवहार से निराश हुआ था मुख्य आरोपी, CBI ने बताई कहानी

बता दें कि पटना में  पटना के नोहसा इलाके की है, जहां करीब 15 से 20 बदमाश एक कार में सवार होकर आए और 22 साल की युवती को हथियारों के दम पर अपहरण कर लिया. लड़की के परिवार वालों ने काफी शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें भगाने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए.

अपहरण का आरोप युवती के पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज के ऊपर लगाया गया है. पुलिस को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज मिली है, इसमें कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली हैं. युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी.  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Source : News Nation Bureau

बिहार क्राइम पटना टीचर किडनैपिंग केस bihar police सीएम नीतीश कुमार Patna Teacher Kidnapping Case बिहार क्राइम न्यूज CM Nitish Kumar Bihar Crime news बिहार पुलिस Bihar crime
Advertisment