जीतन राम मांझी का बड़ा दावा, बिहार में जल्द होने वाला है 'खेला'!

नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का दौर भी जारी है. नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी नेताओं का रुख भी नरम हो गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यहां तक ​​कहा था कि, ''अगर नीतीश बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Jitan Ram Manjhi

जीतन राम मांझी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का दौर भी जारी है. नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी नेताओं का रुख भी नरम हो गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यहां तक ​​कहा था कि, ''अगर नीतीश बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है.'' वहीं, अमित शाह भी इस ओर इशारा कर चुके हैं. इस बीच मंगलवार को एक बार फिर पटना में सियासी पारा चढ़ा हुआ नजर आया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'राम' को लेकर तेज प्रताप यादव ने फिर दिया बयान, कहा- राम को लाने से पहले...

आपको बता दें कि, नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस बीच उनके पुराने दोस्त और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ''खेला होबे'' लिखा है. बता दें कि जीतन राम मांझी ने बताया कि, 'बिहार में अब कभी भी बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिल सकता है.'

बिहार में हो सकता है 'खेला'

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ऑफिसियल एक्स पर लिखा है कि, ''बंगला में कहतें हैं, "खेला होबे", मगही में कहतें हैं, "खेला होकतो", भोजपुरी में कहतें हैं, "खेला होखी".. बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…'' वहीं कुछ दिन पहले मांझी ने एक्स पर लिखा था कि, ''दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर मेरी नजर है. राज्य के राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. जो भी हो राज्यहित में होगा. जय बिहार.''

कहां से शुरू हुआ अटकलों का दौर?

दरअसल, बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक अखबार को इंटरव्यू दिया था और उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़े संकेत दिए थे. वहीं एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि, 'जो पुराने साथी चले गए हैं जैसे नीतीश कुमार आदि अगर वापस आना चाहते हैं तो क्या उनके लिए दरवाजे खुले हैं?'

वहीं इसके जवाब में अमित शाह ने कहा था कि, ''जो और हैं उनसे तो राजनीति में बात नहीं होती है, लेकिन किसी का प्रस्ताव होगा तो विचार किया जाएगा.'' बता दें कि अमित शाह के इस बयान के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. हालांकि, महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि, 'राजद और जदयू के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है.'

HIGHLIGHTS

  • जीतन राम मांझी का बड़ा दावा
  • 'बिहार में जल्द होने वाला है 'खेला'
  • मांझी ने दे दिए सियासी उलटफेर के संकेत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Hindi Politics News Patna News Bihar Caste Census Report JDU Bihar NDA News Bihar Hindi News Jitan Ram Manjhi CM Nitish Kumar Patna Breaking News Lok Sabha Election 2024 Bihar caste census Bihar News
      
Advertisment