बिहार के सीएम नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वहीं, बुखार से ठीक होते ही नीतीश कुमार एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. अचानक गुरुवार सुबह सीएम जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंच गए. पार्टी के किसी भी पदाधिकारी को यह पता नहीं था कि सीएम नीतीश पार्टी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ललन सिंह के चैंबर भी गए. आपको बता दें कि सीएम ने अधिकारियों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों को भी दफ्तर समय पर आने की हिदायत दी थी. वहीं, इससे पहले भी कई बार सीएम पार्टी के दफ्तर में औचिक निरीक्षण करते नजर आ चुके हैं. तबीयत खराब होने की वजह से सीएम कुछ समय से मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे थे. तबीयत में सुधार होने के बाग मंगलवार को सीएम कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
10 मिनट निरीक्षण के बाद सीएम हुए रवाना
प्रदेश जदयू कार्यालय में उन्होंने करीब 10 मिनट तक निरीक्षण करने के बाद सीएम वहां से रवाना हो गए. वहीं, बुधवार को सीएम नीतीश ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती में भी शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की और दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल ना होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर भी स्पष्ट प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही कहा कि आगे इंडिया गठबंधन में होने वाली बैठक में भी वह शामिल होंगे.
बुखार की वजह से नहीं जा पाए दिल्ली
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह से ही यह खबर सामने आई थी कि 6 दिसंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन बैठक में सीएम नीतीश शामिल नहीं होंगे, लेकिन इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई अन्य नेताओं की बैठक में शामिल होने की खबर सामने आई थी. वहीं, बाद में ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की बैठक में शामिल नहीं होने की खबर आई तो इस मीटिंग को स्थगित कर दिया गया.
HIGHLIGHTS
- एक्शन में CM नीतीश कुमार
- निरीक्षण करने पहुंचे JDU ऑफिस
- बुखार की वजह से नहीं जा पाए दिल्ली
Source : News State Bihar Jharkhand