बिहार कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के बढ़ते हुए मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का लक्षण अगर दिखाई दे तो रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित करें. वहीं सीएम नीतीश ने बैठक में आगे कहा कि, कोरोना जांच की रिपोर्ट को उपलब्ध करवाने में भी तेजी लाई जाए. आपको बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते हुए आ रहे हैं. राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना संकट को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की.
इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम कसने के लिए अधिकारियों से इन मुद्दों पर बातचीत की.
आपको बता दें कि वहीं बिहार में दूसरी ओर सोमवार को 11,801 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. सबसे ज्यादा तो राजधानी पटना में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज सामने आए यहां पर सबसे ज्यादा 2720 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं पटना सहित छह जिलों में 500 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीज मिले. औरंगाबाद में 550, बेगूसराय में 549, गया में 655, गोपालगंज में 500 और सारण में 560 नए संक्रमित मिले. राज्य में 80,461 सैम्पल की पिछले 24 घंटे में जांच की गई.
Source : News Nation Bureau