Nitish Kumar: अचानक बिगड़ी CM नीतीश की तबीयत, पहुंचे अस्पताल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद वह मेदांता हॉस्पीटल पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार सीएम जब सुबह सो कर उठे तो उन्हें हाथ में दर्द होने लगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
1

अचानक बिगड़ी CM नीतीश की तबीयत( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक से खराब हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार तबीयत खबरा होने की वजह से सीएम मेदांता हॉस्पीटल पहुंचे हैं. दरअसल, सीएम को हाथ में दर्द की परेशानी हो रही है और दर्द को लेकर जब परेशान हो गए तो अस्पताल पहुंच गए. सीएम नीतीश लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार व्यस्त चल रहे थे. इस दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिस वजह से वह पीएम के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल होने के लिए बनारस नहीं पहुंच पाए थे. उसके बाद स्वास्थ्य में सुधार होते ही सीएम लगातार चुनावी रैलियां करते नजर आए और चुनाव खत्म होने के बाद भी दिल्ली का दौरा कई बार कर चुके हैं. चुनावी नतीजे के बाद से मुख्यमंत्री लागतार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- यादवों को लेकर तेजस्वी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- बिलाई के...

अचानक बिगड़ी नीतीश कुमार की तबीयत

बिहार में सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. एनडीए ने पहले ही यह घोषणा कर दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे और उन्हीं के नाम पर यह चुनाव लड़ा जाएगा. बिहार लौटते ही नीतीश कुमार ने पहले कैबिनेट की बैठक की और इस मीटिंग में 25 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में बेरोजगारी भत्ता पर भी सरकार ने मुहर लगा दी है. सीएम लगातार दो दिनों से मीटिंग करते नजर आ रहे थे और इन सबके बीच उन्हें आराम का भी समय नहीं मिला. 

नीतीश कुमार ने निभाई किंग मेकर की भूमिका

बता दें कि केंद्र में एनडीए की सरकार तीसरी बार बनाने में नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है. बिना जेडीयू के समर्थन के नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना मुश्किल हो सकता था, लेकिन जेडीयू ने बीजेपी को पूर्ण रूप से समर्थन दिया. इसके साथ ही नीतीश कुमार किंग मेकर की तरह सामने आए. लोकसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है, जिसमें बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा का नाम शामिल है. दिल्ली और महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 

HIGHLIGHTS

  • अचानक बिगड़ी नीतीश कुमार की तबीयत
  • दिखाने के लिए पहुंचे अस्पताल
  • हाथ में अचानक शुरू हुआ दर्द

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar assembly election 2025 Patna News CM Nitish Kumar Bad health Breaking news Medanta Hospital Nitish Kumar Health Bihar Cm Nitish Kumar CM Nitish नीतीश कुमार Bihar News
      
Advertisment