सीएम नीतीश कुमार (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बिहार की सरकार ने मंगलवार को चुनावी वादा पूरा करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर मुहर लगी है. इसके तहत युवाओं को उद्यम/व्यवसाय शुरू करने के लिए पांच लाख तक का अनुदान दिया जाएगा, जो उनकी कुल परियोजना लागत का 50 प्रतिशत होगा. इसके साथ ही पांच लाख तक के लोन भी दियेए जाएंगे, जिसपर सिर्फ एक फीसदी ब्याज युवाओं को देने होंगे. वहीं महिलाओं को ब्याज मुक्त यह लोन मिलेंगे. बिहार की जनता को फ्री कोरोना टीका लगाए जाएंगे. ये हुए अहम 10 बड़े फैसले...
वहीं, बिहार में शराबबंदी कानून को समाप्त करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने शराब की कीमत दोगुनी तिगुनी कर फिर से शराब बिक्री करने की मांग की. उन्होंने शराब बिक्री से प्राप्त धन से युवाओं को रोजगार दिए जाने का सुझाव दिया है. अजीत शर्मा ने शराब बंदी से बिहार को 4 से 5 हज़ार करोड़ राजस्व की क्षति की कही बात.