नीतीश कुमार ने फिर उठाया बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा

नीतीश कुमार विधानसभा में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के राज्य में पेंशन से लाभान्वित लोगों की समस्या पर उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे.

नीतीश कुमार विधानसभा में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के राज्य में पेंशन से लाभान्वित लोगों की समस्या पर उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार में बाढ़ से हाई अलर्ट, CM ने बुलाई आपात बैठक

बिहार सीेएम नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया. नीतीश कुमार विधानसभा में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के राज्य में पेंशन से लाभान्वित लोगों की समस्या पर उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे. सिद्दीकी ने कहा कि राज्य में पेंशन की राशि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों के समान क्यों नहीं की जाती. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप भी वित्तमंत्री रहे हैं और जिन राज्यों से आपने तुलना की है, वो विकसित राज्यों की श्रेणी में आते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : लगातार हो रही बारिश से रेल ट्रैक ध्वस्त, कई ट्रेनें रद्द

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप जाकर उन राज्यों के रेवेन्यू के बारे में पता कर लीजिये. वहां जो प्रति व्यक्ति आय है वो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है, जबकि बिहार अभी भी राष्ट्रीय औसत से कम है. नीतीश ने कहा कि तुलना गलत है और राष्ट्रीय औसत तक पहुंचा जाए इसीलिए हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि जितना सामर्थ्य आर्थिक आधार पर राज्य का है, उसके हिसाब से लोगों की सहायता की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

PM modi Bihar CM Nitish Kumar Bihar Cm special status to Bihar
      
Advertisment