/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/28/58-nitish.jpg)
नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला (फोटो -ANI)
बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से ही नेता विपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और रोज कई ट्वीट कर उनकी नीतियों, योजनाओं और कामों पर सवाल उठाते हैं। आज विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के हर आरोप पर पलटवार किया और उनपर व्यंग के तीखे तीर चलाए।
नीतीश कुमार ने विधानसभा में राज्य के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए तेजस्वी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, 'गरीबों को स्वास्थ्य सेवा देना, राज्य में सड़क बनाना, बिजली की दशा सुधारना, पिछड़ों के लिए काम करना सुशासन है। न कि सत्ता की आड़ में जमीन हड़पना और दिन भर ट्टीट कर अनर्गल आरोप लगाना सुशासन है।'
लगातार ट्वीट को लेकर नीतीश कुमार ने अपने व्यंग के जरिए जेल में बंद लालू यादव और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को घेरा
बिहार सरकार के काम-काज पर तेजस्वी यादव के सवाल उठाए जाने पर सीएम कुमार ने बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा, 'विभाग तो दे दिया था लेकिन उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना है और क्या होता है। जिनके पास कोई आईडिया नहीं होता था वो आज पूछ रहे हैं कि क्या काम हो रहा है।'
तेजस्वी यादव की राजनीति पर व्यंग करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'कुछ लोगों का काम से कोई मतलब नहीं होता और वो सिर्फ बकवास करते हैं।'
तेजस्वी यादव की राजनीतिक और काम-काज के समझ पर चुटकी लेते हुए सीएम कुमार ने लालू यादव का बिना नाम लिए कहा, 'उन्हें तेजस्वी को और ट्रेनिंग देनी चाहिए थी क्योंकि मैं दे रहा था तो वो ले नहीं पाए।'
चारा घोटाले में लालू के जेल जाने पर तेजस्वी के साजिश के आरोप पर सीएम नीतीश ने हमला बोलते हुए कहा, '20 साल पहले के मामले में सजा हुई है। आज अगर गठबंधन होता तो क्या होता ? ये लोग मुझपर दबाव बनाते कि मैं जेल में भी उनसे (लालू) से मिलने जाउं। फिर मैं जनता को क्या मुंह दिखाता।'
तेजस्वी यादव के गठबंधन तोड़ने के लिए बहाने और बीजेपी से मिलीभगत के आरोप पर नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा, 'मैंने भ्रष्टाचार के आरोप पर बस सफाई देने के लिए कहा था लेकिन उतना भी नहीं हो सका इसलिए मैं भ्रष्टाचार के आरोपियों के साथ सरकार कैसे चलाता।'
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार के इशारे पर मेरे खाने में मिलाया जा रहा है जहर
अपनी सरकार के काम की बानगी पेश करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, 'बुद्धा सर्किट बना रहा है, वैशाली में बुद्धा स्तूप और पटना में नया पुलिस भवन बन रहा है। यह भवन पूरी तरह भूकंप रोधी होगी और इस पर हेलीपैड भी होगा लेकिन बकवास करने वालों को कुछ दिखाई नहीं देता'
सीएम ने विधानसभा में बताया कि छात्रों को सही समय पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने के लिए सरकार वित्त शिक्षा निगम बनाएगी क्योंकि इस योजना को लागू करने में बैंको का रवैया ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता की गाड़ी से 10 बच्चों की मौत के मामले को लेकर विपक्षी दल आरजेडी ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। आज सीएम नीतीश कुमार ने इसपर भी जवाब दिया और बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानून के हिसाब से उनपर कार्रवाई होगी
और पढ़ें: नीरव मोदी की कंपनी ने दीवालिया होने के लिए अमेरिका में लगाई अर्जी
Source : News Nation Bureau