/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/22/cm-nitish-kumar-79.jpg)
CM नीतीश कुमार( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित रोज इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार के राजद नेता के घर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होकर प्रदेश के सियासी तापमान को बढ़ा दिया है. इस घटना को जेडीयू और बीजेपी के बीच चल रहे राजनीतिक टकराव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी के नाराज होने की स्थिति में नीतीश कुमार राजद के साथ जा सकते हैं.
Bihar CM Nitish Kumar reaches the residence of former Bihar CM & RJD leader Rabri Devi in Patna for an #iftar party. pic.twitter.com/tIprKdHUf0
— ANI (@ANI) April 22, 2022
राबडी देवी के इफ्तार में मुख्यमंत्री को पहुंचने पर हम के प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि, इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के जाने का कोई राजनैतिक मतलब नहीं है. बिहार में 5 साल तक नीतीश कुमार NDA के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री रहेंगें. जिन्हें गफलत में रहना है रह लें,बिहार में नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
यह भी पढ़ें : अलवर में 300 साल पुराने मंदिरों को क्यों तोड़ा गया? राजस्थान प्रशासन ने दी ये सफाई
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज जमानत मिल गई है... लालू प्रसाद यादव के पुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ' दावते इफ्तार ' से पहले हमारी दुआयें कबूल हुई हैं. हमें कोर्ट पर भरोसा था और आज उन्हें जमानत मिल गई है. तेजस्वी ने कहा कि हमारा पक्ष मजबूत था यही वजह है कि आज न्यायालय से उन्हें न्याय मिला है.