बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2022 महासंगम की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज दोपहर लगभग 12 बजे गया पहुंचे. मुख्यमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे. विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे फल्गु नदी स्थित देवघाट पहुंचे, जहां पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि कोरोना की वजह से 2 साल बाद पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सीएम फल्गु नदी में बन रहे रबर डैम का निरीक्षण किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय में अधिकारियों के साथ एक बैठक में शामिल होंगे, जिसमें पितृपक्ष मेला की तैयारी के साथ ही जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान गया के जिलाधिकारी डॉ. एसएम त्यागराजन के द्वारा पितृपक्ष मेला को लेकर की गई तैयारियों की पूरी विवरण प्रस्तुत की गई. लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वापस गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. आज सुबह से ही मुख्य सड़क मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा में कहीं कोई चूक ना हो, इसे लेकर लगातार अधिकारी मुआयना कर रहे हैं. वहीं विष्णुपद मंदिर से समाहरणालय तक जाने वाले रास्ते पर स्थित विभिन्न दुकानों व गुमटियों को भी हटाया गया है ताकि सड़क अतिक्रमण मुक्त रहें और मुख्यमंत्री के काफिले में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो.
Source : News Nation Bureau