logo-image

समाधान यात्रा: CM नीतीश ने जीविका दीदियों से किया संवाद, महबोधि मंदिर में की पूजा

समाधान यात्रा के तहत आज सीएम नीतीश कुमार गया जिले में थे.

Updated on: 21 Jan 2023, 08:58 PM

highlights

  • समाधान यात्रा पर हैं सीएम नीतीश कुमार
  • आज गया में थी CM नीतीश की समाधान यात्रा
  • महोबोधि मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना
  • जीविका दीदियों से किया संवाद
  • विकास कार्यों का सीएम ने लिया जायजा
  • जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम ने बैठक भी की

Gaya:

समाधान यात्रा पर निकले बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज गया में थे. उन्होंने गया के प्रखंड - बांकेबाजार स्थित ग्राम - बेला के बंजर भूमि में लेमनग्रास खेती, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की नली- गली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का निरीक्षण किया. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में जा रहे हैं और वहां सरकारी योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही सीएम नीतीश कुमार जगह-जगह आम जन से भी मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं व उसका निस्तारण कर रहे हैं.

सीएम नीतीश ने बोधगया प्रखण्ड के इलरा ग्राम पंचायत में नीरा उत्पादक समूह द्वारा नीरा उत्पादन चक्र एवं जीवंत प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.


इसके अलावा सीएम ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

 

ये भी पढ़ें-सुधाकर सिंह का बड़ा हमला, CM नीतीश को बताया 'कुर्सी' का लालची

सीएम नीतीश ने दलाई लामा ट्रस्ट को 20 लाख रुपए भी डोनेशन में दिए. सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, '‘द दलाई लामा ट्रस्ट’ के द्वारा 20 लाख रूपए का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष में किया गया है. परम पावन दलाई लामा जी के प्रति मैं अपना आभार प्रकट करता हूं तथा उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने बिहार के लोगों के हित के लिए यह अंशदान किया.'

 

सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से भी संवाद किया. जीविका दीदियों से संवाद की जानकारी सीएम नीतीश ने अपने ट्विटर पर भी शेयर की. सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, 'आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में बोधगया में जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. संवाद के दौरान जीविका दीदियों से मिलने और उनकी बातें सुनने का मौका मिला. उन्होंने अपनी बातें रखीं तथा कुछ समस्याएं भी बताईं. उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश भी दिए.जीविका समूह से एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ गई हैं. 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन हो गया है. जीविका का काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है.'

एक अन्य ट्वीट में सीएम नीतीश ने लिखा, '‘समाधान यात्रा’ के क्रम में आज गया जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा आ रही समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया.  बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताईं जिनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया.'