Advertisment

Bihar Politics: विवादित बयान देकर बुरे फंसे सीएम नीतीश, कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
jangal

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल दोनों सदनों में जिस तरीके से प्रजनन दर पर चिंता जताते हुए जो बात कही उसे ना केवल बिहार बल्कि पूरे देश में उनकी निंदा हो रही है. पीएम मोदी ने भी सीएम नीतीश को लेकर कहा है कि उन्होंने जो बयान दिया है वो बेहद ही शर्मिंदा करने वाला है. ऐसे में अब बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक तरफ जहां विपक्ष ये कह रहा है कि उनका मानसिक संतुलन खो गया है उन्हें इलाज की जरूरत है. दूसरी तरफ अब गुस्साए लोगों ने एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें : विजय सिन्हा ने CM नीतीश से की इस्तीफे की मांग, कहा- नहीं चाहिए सेक्स ज्ञान

 25 नवंबर को होगी सुनवाई

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सदन में जिस तरिके कल उन्होंने महिलाओं को लेकर बयान दिया था उसके खिलाफ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. इस मामले में सुनवाई 25 नवंबर को होगी. सीएम के ऊपर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक संवैधानिक पद पर रहते हुए ऐसी  टिप्पणी की है जो बेहद ही शर्मिंदा करने वाली है. कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है.

मुख्यमंत्री ने क्या कहा था 

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जब संवैधानिक पद पर बैठे लोग ऐसी बात करेंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम इसका विरोध करते हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल दोनों ही सदनों में प्रजनन दर पर चिंता जताते हुए ऐसी बातें कही जिस सुन वहां बैठा हर व्यक्ति शर्म से पानी पानी हो गया. हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने दिए गए बयान को लेकर आज सदन में माफी भी मांगी है और खुद अपने बयान की निंदा की है, लेकिन सीएम के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां सदन में विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है और दूसरी तरफ अब उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया.

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज
  • गुस्साए लोगों ने एक्शन लेना कर दिया शुरू 
  • पूरे देश में सीएम नीतीश कुमार की हो रही निंदा

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU Bihar political news BJP Nitish Kumar CM Nitish
Advertisment
Advertisment
Advertisment