Advertisment

CM नीतीश ने लोगों के सामने पकड़ी अपने मंत्री की गर्दन.... पत्रकार के माथे से भिड़वाया माथा, लोग रह गए दंग!

लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन अपनी मंत्री की गर्दन पकड़कर सीएम नीतीश कुमार ने एक पत्रकार के माथे से मंत्री का माथा भिड़ा दिया और फिर कहा कि दोनों पुजारी हैं. तब लोगों को समझ आया कि ये सीएम नीतीश द्वारा किया गया मजाक था.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Nitish Kumar

सीएम नीतीश ने अपने मंत्री का सिर पत्रकार के सिर से भिड़ाया!( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आज एक मजाकिया अंदाज उस समय देखने को मिला जब वह लोगों और पत्रकारों के सामने अपनी ही मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ लेते हैं. लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन अपनी मंत्री की गर्दन पकड़कर सीएम नीतीश कुमार ने एक पत्रकार के माथे से मंत्री का माथा भिड़ा दिया और फिर कहा कि दोनों पुजारी हैं. दरअसल, पत्रकार और मंत्री दोनों ने ही टीका लगा रखा था. पत्रकार ने जब सवाल किया तो नीतीश कुमार ने अपने मजाकिया अंदाज में पत्रकार को जवाब दिया. नीतीश कुमार का ये अंदाज INDIA गठबंधन द्वारा कुछ पत्रकारों के डिबेट में जाने से रोक लगाए जाने के प्रति जवाब माना जा रहा है कि कम से कम वो पत्रकारों के खिलाफ नहीं जा सकते.

आज सीएम नीतीश कुमार ने अपने मजाकिया अंदाज से एक बार फिर से मीडिया को नया मसाला दे डाला. नेताओं के साथ साथ पत्रकारों की भीड़ में जब उन्होंने अपने मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ी तो किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में सब समझ आ गया. ये सब देखने को मिला पटना के गांधी मैदान में. दरअसल, आज गांधी मैदान के पास मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा लगी है. उनकी आज जयंती थी. सीएम नीतीश अपने कुछ मंत्रियों के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आए थे. उनके साथ सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ साथ मंत्री अशोक चौधरी और प्रशासनिक अमला था. सीएम नीतीश की बयान लेने के लिए मीडियाकर्मी भी प्रतिमा से थोड़ी दूर पर खड़े थे.

ये भी पढ़ें-JDU ने शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को दे डाली अंजाम भुगतने की धमकी, जानिए-क्या है मामला?

मीडियाकर्मियों के पास पहुंचे सीएम नीतीश

श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके मंत्री मीडियाकर्मियों के पास पहुंचे. इस दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा उनसे सवाल किया जाने लगा तभी सीएम की नजर उनके सामने खड़े एक पत्रकार पर पड़ी, जिन्होंने सिर में टीका लगा रखा था. टीका लगा पत्रकार देख सीएम नीतीश अपने मंत्री अशोक चौधरी को ढूढ़ने लगे जो उनके थोड़ा पीछे खड़े थे.

नीतीश ने अशोक चौधरी को अपने पास बुलाया और जैसे ही वो उनके पास पहुंचे तो उनकी सीएम ने गर्दन पकड़ ली और खींचकर आगे ले आए. अशोक चौधरी खुद हैरान हो गया. अशोक चौधरी की गर्दन पकड़कर पत्रकार के माथे से उनका माथा भिड़ा दिया. जब मंत्री के सिर से पत्रकार के सिर को टकराने का काम पूरा हो गया तो सीएम नीतीश  ने कहा-दोनों पुजारी हैं. तब लोगों का ध्यान मंत्री और पत्रकार के माथे पर लगे टीके पर गया.

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश का मजाकिया अंदाज फिर आया सामने
  • मंत्री के माथा पत्रकार के माथे से भिड़ाया
  • मौके पर मौजूद लोग रह गए स्तब्ध

Source : News State Bihar Jharkhand

Minister Ashok Chaudhary Attack on RCP Nitish Kumar Bihar News Ashok Chaudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment