नवादा अग्निकांड पर सीएम नीतीश ने ADG को दिए सख्त निर्देश, कहा- एक भी आरोपी बचना नहीं चाहिए

नवादा अग्निकांड पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एडीजी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि घटना में शामिल एक कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए.

नवादा अग्निकांड पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एडीजी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि घटना में शामिल एक कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar on nawada fire

नवादा अग्निकांड पर सीएम नीतीश ने ADG को दिए सख्त निर्देश

नवादा में एक साथ दलितों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया. इस आगजनी में 80 घर जलकर राख हो गए. पूरा देश इस घटना की निंदा कर रहा है तो दूसरी तरफ इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोल रहा है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. इन सबके बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर ADG को सख्त निर्देश दिया है. सीएम नीतीश ने घटना को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए. इसके साथ ही एडीजी को कहा गया है कि वह खुद घटनास्थल पर जाएं और उशका निरीक्षण करें. 

नवादा आगजनी पर सीएम नीतीश ने दिए सख्त निर्देश

Advertisment

इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है कि सीएम ने घटना की निंदा करते हुए एडीजी को जांच की निगरानी का निर्देश दिया है. बता दें कि अब तक इस घटना को लेकर 15 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सभी लोगों से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें- नवादा में आगजनी के पीछे यादवों का हाथ, ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

गांव में पुलिसबल तैनात

गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिसबल भी तैनात किया गया है. वहीं, मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है और एसपी व डीएम को सभी जेलों में तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीती रात नवादा के एक दलित बस्ती में कुछ दबंगों ने आग लगा दिया. इस घटना में स्थानीय लोगों के मुताबिक 80 घर जलकर राख हो गए तो वहीं पुलिस की मानें तो इस आगजनी में 21 घरों को आग के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना को जमीनी विवाद में अंजाम दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

नवादा एसपी अभिनव धीमान ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 7 बजे मांझी टोला में आगजनी की घटना घटी. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

hindi news CM NITISH KUMAR ON NAWADA FIRE Bihar News Crime news
Advertisment