सीएम नीतीश ने कर्मचारियों को दिया तोफा, 20 अक्टूबर को ही होगा वेतन का भुकतान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को दीपावली और छठ पूजा का तोफा दिया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 20 अक्टूबर को ही वेतन का भुकतान कर दिया जाएगा.

author-image
Rashmi Rani
New Update
gift

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को दीपावली और छठ पूजा का तोफा दिया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 20 अक्टूबर को ही वेतन का भुकतान कर दिया जाएगा. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को ही इसकी जानकारी दी है. दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इससे अब राज्य के लोगों का त्योहार और भी खुशियों से भर जाएगा.

Advertisment

वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परामर्श के बाद सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन भुगतान 20 अक्टूबर से पहले ही कराने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इस त्योहार का आयोजन फीका रहता था. इस बार सरकारी अधिकारी और कर्मचारी इन पर्वों को हर्षोल्लास और आनंदपूर्वक मना सकें, इसलिए सरकार ने समय रहते यह निर्णय लिया है.

राज्य सरकार के इस फैसले से करीब चार लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को त्योहार के पूर्व वेतन का भुगतान होगा. बता दें कि दशहरा के पहले भी सरकार ने कर्मचारियों के हित में त्योहार के पहले वेतन के भुगतान का निर्देश दिया था.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics diwali CM Nitish Kumar Bihar Government Vijay Kumar Choudhary Bihar News Chhath Puja
      
Advertisment