CM नीतीश ने गया को दी बड़ी सौगात, देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनकर तैयार

मोक्ष की धरती गया जिले में देश का सबसे बड़ा और बिहार का पहला रबर डैम गया में बनकर तैयार हो गया है.

मोक्ष की धरती गया जिले में देश का सबसे बड़ा और बिहार का पहला रबर डैम गया में बनकर तैयार हो गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar

CM नीतीश ने गया को दी बड़ी सौगात( Photo Credit : फाइल फोटो)

मोक्ष की धरती गया जिले में देश का सबसे बड़ा और बिहार का पहला रबर डैम गया में बनकर तैयार हो गया है. 9 सितंबर से पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो रही है, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे. 312 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण हुआ है. अब फल्गु नदी में 365 दिन पानी रहेगा देशभर से जो लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान करने आते हैं, उन्हे अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. विषुपद मंदिर से सटे इस डैम का निर्माण किया गया है, इस रबर डैम की लंबाई कुल 411 मीटर है और चौड़ाई 95.5 मीटर है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक भगीरथी प्रयास से इसका निर्माण किया गया है. कहा ये भी जा रहा है कि नीतीश कुमार ने फल्गु नदी को श्राप मुक्त किया है.

Advertisment

आपको बता दें कि फल्गु नदी में बस बारिश के मौसम में ही सतह पर पानी है बाकी दिनों में पानी नहीं रहता है. मान्यता है कि गया की फल्गु नदी माता सीता माता से श्रापित है. मान्यताओं ने अनुसार पिंडदान के बाद तर्पण के लिए इसी नदी का जल जरूरी होता है, लेकिन पानी नहीं होने की वजह से न सिर्फ पर्यटक बल्कि स्थानिया लोगों को असुविधा होती थी. इसी को देखते हुए फल्गु नदी पर इस डैम का निर्माण कराया गया है. अब नदी में सालभर सतह पर पानी रहेगा और पिंडदान करने आए लोगों को समस्या नहीं होगी.

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar Gaya News Falgu River India biggest rubber dam rubber dam
      
Advertisment