सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर लगा ग्रहण, हड़ताल पर DRCC के कर्मचारी

मुंगेर जिले में सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ग्रहण लग गया है. दरअसल नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट जिला निबंधन परामर्श केंद्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम (डीआरसीसी) के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

मुंगेर जिले में सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ग्रहण लग गया है. दरअसल नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट जिला निबंधन परामर्श केंद्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम (डीआरसीसी) के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar news

सीएम नीतीश कुमार ( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुंगेर जिले में सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ग्रहण लग गया है. दरअसल नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट जिला निबंधन परामर्श केंद्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम (डीआरसीसी) के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. 4 लाख रुपए तक के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम वाली इस योजना को क्रियान्वित करने वाले कर्मियों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर अब धरना-प्रदर्शन करनें लगे हैं.

Advertisment

हड़ताल पर प्रोजेक्ट में कार्यरत सभी SWO और MPA 

मुंगेर जिला के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यरत जिला निबंधन परामर्श केन्द्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम कर्मियों के संयुक्त संगठन बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर एवं मल्टी परपस असिस्टेंट संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. धरना पर बैठे कर्मियों ने इस दौरान चौधरी कमेटी अनुशंसा को लागू करो के नारे लगाते दिखे. पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि राज्य सरकार उचित सेवा लाभ नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ें- झारखंड में शिक्षकों को नियुक्ति देने की तारीख का ऐलान, CM सोरेन सौंपेंगे पत्र

कर्मचारियों ने सीएम आवास के घेराव की भी दी चेतावनी

वहीं, जिला इकाई के सदस्य यघुनंदन सौरभ का कहना है कि राज्य सरकार उन्हें उचित सेवा लाभ नहीं दे रही है. इससे कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा गठित चौधरी कमिटी की अनुशंसा को भी लागू नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने सीएम आवास को घेरने की चेतावनी दी है. इनका कहना है कि अगर विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है तो फिर सीएम हाउस का घिराव करेंगे और प्रदर्शन करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर लगा ग्रहण
  • हड़ताल पर प्रोजेक्ट में कार्यरत सभी SWO और MPA 
  • अनिश्चितकालीन हड़ताल पर DRCC के कर्मचारी
  • पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Bihar Government Student credit card DRCC
      
Advertisment