समय से पहले बिहार विधानसभा चुनाव करा सकते हैं CM नीतीश: सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं सम्भल रहा है और  गठबंधन के मित्र एक-एक कर उनका साथ छोड़ रहे हैं, इसलिए वे बिहार में समय से एक साल पहले 2024 में विधानसभा चुनाव कराने का अंतिम दांव खेलना चाहते हैं. 

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi file pic

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की बात कही थी. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार समय से पहले चुनाव करा सकते हैं. इसके पीछे सुशील मोदी ने तर्क दिया कि सीएम नीतीश पर तेजस्वी को सत्ता सौंपने का दबाव बढ़ चुका है. गठबंधन के मित्र साथ छोड़ रहे हैं और नीतीश से अब बिहार संभल नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी तैयार है.

Advertisment

नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं सम्भल रहा है और  गठबंधन के मित्र एक-एक कर उनका साथ छोड़ रहे हैं, इसलिए वे बिहार में समय से एक साल पहले 2024 में विधानसभा चुनाव कराने का अंतिम दांव खेलना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के बाद तेजस्वी का दावा-'समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, 23 जून से पहले पड़ने वाले हैं छापे'

समय से पहले विधानसभा चुनाव कराना चाहते हैं नीतीश

सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों को काम में तेजी लाने और जनवरी 2024 तक पूरी होने वाली परियोजना को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की बात कही, जबकि उनकी मंशा समय से पहले विधानसभा चुनाव करा लेने की है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ग्रामीण सड़क जैसे मुद्दे नहीं होते, लेकिन विधानसभा चुनाव में यह महत्वपूर्ण मुद्दा होता है. लोकसभा चुनाव केंद्र सरकार के काम और राष्ट्रीय मुद्दों पर होते हैं. 

2024 में नहीं बचेगी सीएम नीतीश की राजनीतिक भविष्य

सुशील मोदी ने कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव के बाद न नीतीश कुमार का राजनीतिक भविष्य है, न उनकी पार्टी बचेगी, इसलिए वे लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश कर सकते हैं.

नीतीश पर तेजस्वी को सत्ता सौंपने का दवाब

उन्होंने भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं से अगले साल विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार रहने की अपील की.  सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पर इसी साल  तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने की डील का भी दबाव है, इसलिए 2025 तक दबाव झेलने के बजाय चुनाव में जाना क्यों नहीं चाहेंगे?

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Sushil modi attack on nitish Nitish Kumar sushil modi
      
Advertisment