Advertisment

BSE-NIT मिलन समारोह में CM नीतीश हुए शामिल, पुराने दिनों को किया याद

इस मौके पर उन्हें कार्यक्रम आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया. सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Nitish

समारोह में सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

NIT पटना ने आज यानि रविवार को पूर्व छात्र समिति का वार्षिक मिलन समारोह कैंपस परिसर में ही बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस मौके पर सूबे के सीएम नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. वहीं, इस बार सीएम नीतीश का NIT कॉलेज में 50 वर्ष पूरे हो जाने पर स्वर्ण समारोह भी मनाया गया. इस मौके पर 1962-63, 1973 और 1992-93 बैच के अभियन्ताओं को डायमंड जुबली, गोल्डेल जुबली एवं सिल्वर जुबली सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके इंजीनियरिंग के समय के साथी मौजूद थे.

समारोह में नीतीश कुमार ने अपने साथियों के साथ जमकर हंसी मजाक किया और ठहाके लगाए. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जब मुझे यहां बुलाया गया तो उस समय मेरे पास समय की कमी थी क्योंकि मैं 5 जनवरी से ही राज्य में समाधा यात्रा पर हूं लेकिन मैंने कहा कि ऐसा मौका मैं अपने हाथ से नहीं जाने दूंगा और हम आज शाम ही पटना आए और कार्यक्रम में सीधे शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा: सदर अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, कैसे हो मरीजों का उपचार?

पुराने दिनों को याद करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जब हम लोग पढ़ते थे तो उस समय लड़कियां कॉलेज में नहीं पढ़ती थी. छात्रों की संख्या 500 रहती थी. अगर कोई महिला आती थी तो छात्र तो छात्र शिक्षक भी उसे देखने लगते थे. हमारी सरकार ने इंजीनियरिंग, मेडिकल हर क्षेत्र में महिलाओं की शिक्षा का ख्याल रखा और उन्हें आगे पढ़ा.

इस मौके पर सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी नहीं बना पा रहे हैं तो कम से कम बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज को तो NIT बनाइए, तब जाकर इसे NIT बनाया गया था. आज यहां 4,500 छात्र पढ़ रहे है और हम चाहेंगे कि यहां आने वाले समय में नौ हजार छात्र पढ़ें. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी राज्य सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि पटना का NIT देश में सबसे बड़ा होगा और जब ऐसा होगा तो मुझे बहुत खुशी मिलेगी.

HIGHLIGHTS

  • BSE-NIT मिलन समारोह में CM नीतीश हुए शामिल
  • सीएम नीतीश ने पुराने दिनों को किया याद
  • साथियों संग जमकर किया हंसी-मजाक

Source : News State Bihar Jharkhand

BSE NIT Meet Patna News CM Nitish Kumar CM Nitish Kumar in BSE NIT Meet Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment