Advertisment

जयंती पर 'दिनकर' को सीएम नीतीश ने किया याद

सीएम ने ट्वीट किया, 'अपनी रचनाओं के माध्यम से जनमानस में राष्ट्रप्रेम एवं क्रांति का भाव जगाने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि–कोटि नमन.'

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
dinkar ji

जयंती पर याद किए गए 'दिनकर'( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

राष्ट्रकवि स्व0 रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रकवि स्व0 रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की जयंती के अवसर पर दिनकर चौक पर आयोजित राजकीय समारोह में राष्ट्रकवि स्व० रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश ने दिनकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट भी किया. सीएम ने ट्वीट किया, 'अपनी रचनाओं के माध्यम से जनमानस में राष्ट्रप्रेम एवं क्रांति का भाव जगाने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि–कोटि नमन.'

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेशचन्द्र ठाकुर, उप सीएम श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो० इसराईल मंसूरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, बिहार विधानसभा के सदस्य श्री अरूण कुमार सिन्हा, राष्ट्रकवि स्व० रामधारी सिंह दिनकर जी के पौत्र एवं पौत्र वधू सहित अन्य परिजन, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी राष्ट्रकवि स्व० रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया.

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर

फावड़े और हल राजदण्ड बनने को हैं, धूसरता सोने से शृंगार सजाती है. दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो, सिंहासन खाली करो कि जनता आती है. ये पंक्तियां उस कालजयी कवि की है, जिसने अपनी कलम मात्र से सत्ता की चूल को हिला कर रख दिया. हम बात कर रहे हैं आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ कवियों में शुमार राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की. दिनकर जिसका अर्थ होता है सूर्य. उनके नाम की तरह ही उनकी रचनाएं सूर्य की रोशनी के समान थी. पंक्तियों में ऐसा तेज कि बड़े-बड़े शब्दों के सूरमा भी चुप्पी साध ले. एक प्रगतिवादी और मानववादी कवि के रूप में जाने जाने वाले दिनकर ने अपनी रचनाओं में मानवीय भावनाओं के साथ राष्ट्रभक्ति का तानाबाना दिया. उनकी रचनाएं आज भी कविता प्रेमियों की जुबान है. ऐसे 'काल के चारण' कवि की आज जयंति है. इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है.

हिंदी और मैथिली भाषा के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह की आज 114वीं जयंती है. रामधारी का जन्म 23 सितंबर 1908 बिहार के मुंगेर में एक किसान परिवार में हुआ था. जब वो दो साल के थे तभी उनके पिता बाबू रवि सिंह निधन हो गया था. इसके बाद उनकी माता मनरूप देवी ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाली. परिवार में रामधारी के दो भाई और थे, जिनका नाम केदारनाथ सिंह और रामसेवक सिंह था. दिनकर ने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास राजनीति विज्ञान में बीए किया और उनका पत्नी का नाम श्यामावती देवी था.

ramdhari singh dinkar

रामधारी सिंह दिनकर बिहार के बेगुसराय के रहने वाले थे. उन्हें संस्कृत, बांग्ला, अंग्रेजी और उर्दू का भी अच्छा ज्ञान था. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अध्यापक के तौर पर नौकरी की. 1943 से 1947 तक बिहार सरकार की सेवा में सब-रजिस्टार हुए और प्रचार विभाग के उपनिदेशक पदों पर काम किया. 1950 से 1952 तक लंगट सिंह कालेज में हिन्दी के विभागाध्यक्ष रहे. भागलपुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति के पद पर भी काम किया. इसके बाद भारत सरकार के हिन्दी सलाहकार बने.

दिनकर की महान रचनाओं में रश्मिरथी और परशुराम की प्रतीक्षा शामिल है. उर्वशी को छोड़कर दिनकर की ज्यादातर रचनाएं वीर रस से ओतप्रोत मिलेंगी. उनकी रचनाओं में विद्रोह और क्रांति के सात मानवीय भावनाओं का अनोखा संगम मिलता है. 

दिनकर की प्रमुख रचनाएं
रेणुका
रसवन्ती
कुरुक्षेत्र
धूप छांह
परशुराम की प्रतीक्षा
उर्वशी
सीपी और शंख
चक्रवाल
आत्मा की आँखें
मिट्टी की ओर
रेती के फूल
उजली आग

इसने अलावा भी रामधारी सिंह दिनकर की कई महान रचानाएं है. उनकी भावनाओं से भरे शब्दों का ही कमाल था कि उन्हें कई पुरस्कारों से अलंकृति किया गया. पद्म भूषण, साहित्य अकादमी पुरस्कार, भारतीय ज्ञानपीठ और साहित्य चूड़ामण जैसे पुरस्कार अपने नाम करने वाले ऐसे कालजयी राष्ट्रकवि को उनकी जयंती पर पूरा देश सलाम करता है.

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश ने 'दिनकर' को किया याद
  • सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि
  • रंगारंग कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Ramdhari Singh Dinkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment