/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/28/israil-33.jpg)
बिहार विधानसभा( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार विधानसभा की कार्यवाही बीजेपी के हंगामे के बाद स्थगित हो गई. बीजेपी ने सदन में जमकर हंगामा किया और फिर सदन से वॉकआउट हो गए. बीजेपी ने बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और मंत्री सुरेंद्र यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे. वहीं, अब ये खबर निकलकर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री इसराइल मंसूरी को अपने चैंबर में बुलाया और उनसे मामले को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.
बीजेपी ने सदन से किया वॉकआउट
दरअसल, सदन में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि मंत्री इसराइल मंसूरी के ऊपर हत्या में शामिल होने का एफआईआर हैं लेकिन फिर भी उनपर कार्रवाई नहीं की गई पुलिस ने पूरे मामले को दबा दिया. इस मामले में विपक्ष ने सदन में कई कागजाता भी दिया था जिसे सीएम नीतीश कुमार ने अपने अधिकारीयों को देकर जांच करने को कहा था.
सीएम ने मंत्री को अपने चैंबर में बुलाया
सदन से जब सीएम नीतीश कुमार बाहर निकले तो उन्होंने मंत्री को अपने चैंबर में बुलाया और उन्हें पूछताछ की. इस दौरान चैंबर में मंत्री जमा खान और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मंत्री इसराइल मंसूरी ने सीएम को सफाई दी है और कहा है कि कार्रवाई के बाद सच खुद ही सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें : बजट पेश होने से पहले सत्ता पक्ष ने किया हंगामा, कहा - केंद्र सरकार शर्म करो
सदन में जमकर हुआ था हंगामा
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के कांटी में हुई हत्या मामले में मंत्री इसरायल मंसूरी का नाम आ रहा है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार कहते हैं कि हम ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते हैं. उसके बाद भी उनके हत्या आरोपित मंत्री खुले आम घूम रहे हैं. किसी में हिम्मत नहीं है कि उन्हें छू ले. मामले का जवाब देते हुए कहा कि सदन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्री के खिलाफ जांच होगी.
9 फरवरी को मुजफ्फरपुर में हुई थी हत्या
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में 9 फरवरी को एक युवक की हत्या हुई थी. मृतक युवक कांटी थर्मल पावर के समीप धरना पर बैठा था. हत्या के मामले को लेकर मंत्री इसरायल मंसूरी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोप लगाया गया है कि इसरायल मंसूरी ने युवक की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले पर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री ने मंत्री इसराइल मंसूरी को अपने चैंबर में बुलाया
- मंत्री इसराइल मंसूरी से मुख्यमंत्री कर रहे हैं पूछताछ
- मंत्री जमा खान और अशोक चौधरी भी चैंबर में थे मौजूद
Source : News State Bihar Jharkhand