दरभंगा-लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पटना में पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें उन्हें बिहार का सीएम बनाने की मांग की गई. विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की पोस्टरबाजी से राज्य की राजनीति तेज हो चुकी है. हालांकि, दरभंगा पहुंचे चिराग पासवान ने खुद सीएम पद की दावेदारी का खंडन करते हुए कहा कि 2025 में बिहार के सीएम की किसी तरह की वैकेंसी नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. इसका नेतृत्व हमारे सीएम नीतीश कुमार करने वाले है. उन्होंने पटना में चिराग पासवान के सीएम कैंडिडेट के होर्डिंग्स पोस्टर लगाने के मामले में जवाब देते हुए पत्रकारों से बातचीत की.
NDA गठबंधन की अगुवाई हमारे CM नीतीश कुमार कर रहे: पासवान
वहीं चिराग पासवान ने कहा कि अभी बिहार में एनडीए गठबंधन की अगुवाई हमारे सीएम नीतीश कुमार कर रहे है. उन्हें पूरा भरोसा है कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद हमारे देश के सीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से मौजूदा सीएम नीतीश कुमार बिहार की अगुवाई करेंगे. उनकी सोच बिहार के विकास की सोच है. मेरे प्रधानमंत्री की सोच वाली सरकार की अगुवाई सीएम नीतीश कुमार करने वाले है.
पटना में चिराग पासवान के पोस्टर
पटना में लगे पोस्टरों में चिराग पासवान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें उनकी ताजपोशी की तस्वीरें हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि बिहार कर रहा है इंतजार, चिराग के स्वाग को तैयार बिहार.' इसका अर्थ है कि बिहार चिराग पासवान का इंतजार कर रहा हे. उनके स्वागत के लिए तैयार है. पोस्टर में लिखा है, 'दंगा, फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए. पोस्टर पर 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के नारे लगाए गए. 'शेर का कलेजा लेकर ऊपर वाला भेजा है.'