IAS KK Pathak के बहाने चिराग पासवान ने CM नीतीश पर लगाई सवालों की झड़ी

एक लाख बच्चों के नाम सरकारी स्कूल से काटने का फरमान शिक्षा विभाग के ACS IAS KK Pathak द्वारा जारी किए जाने के बाद लोजपा (रा) चीफ चिराग पासवान ने उनपर करारा हमला बोला और सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है.

एक लाख बच्चों के नाम सरकारी स्कूल से काटने का फरमान शिक्षा विभाग के ACS IAS KK Pathak द्वारा जारी किए जाने के बाद लोजपा (रा) चीफ चिराग पासवान ने उनपर करारा हमला बोला और सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Three

चिराग पासवान (दाएं), केके पाठक (बीच में), नीतीश कुमार (दाएं)( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक लाख बच्चों के नाम सरकारी स्कूल से काटने का फरमान शिक्षा विभाग के ACS IAS KK Pathak द्वारा जारी किए जाने के बाद लोजपा (रा) चीफ चिराग पासवान ने उनपर करारा हमला बोला और सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार और आईएएस केके पाठक पर तंज कसते हुए लिखा, 'मुख्यमंत्री जी , आपके कार्यकाल में बिहार जहां एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा राज्य रहा है वहीं आपके अफसर के तानाशाही रवैया ने बिहार के 1 लाख बच्चों के भविष्य को गर्त में मिला दिया. शिक्षकों पर आप लाठियां बरसाते है , बच्चों का नामंकन रद्द कर देते है तो आप चाहते क्या है की बिहार हमेशा पिछड़ा राज्य ही रहे. बताएं  नीतीश कुमार जी , इन बच्चों का अब क्या भविष्य है?'

Advertisment

सरकारी स्कूलों से काटे गए 1 लाख से अधिक बच्चों के नाम

बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों से एक लाख से ज्यादा छात्रों का नाम काट दिया गया है. शिक्षा विभाग ने जिलों को स्कूल नहीं आने वाले विद्यार्थियों का नाम काटने का निर्देश दिया था. अगर छात्र लगातार तीन दिनों तक स्कूल नहीं आते हैं तो उनके अभिभावकों को सूचना दें और अगर उसके बाद भी बच्चे लगातार 15 दिनों तक स्कूल नहीं आते हैं तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाता है, जिसके बाद जिलों में कार्रवाई शुरू हो गई है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि शिक्षा विभाग को जिलों से डेटा मिला है कि 13 सितंबर तक 1 लाख से ज्यादा बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर बताया गया है कि, इस आंकड़े में चार जिलों का जिक्र नहीं है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा. आपको बता दें कि 2 सितंबर को केके पाठक ने जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए 15 दिनों तक स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का नाम काटने का निर्देश दिया था.

HIGHLIGHTS

  • चिराग पासवान ने IAS KK Pathak पर बोला करारा हमला
  • एक लाख स्कूली बच्चों के नाम काटने को लेकर बोला हमला
  • CM नीतीश कुमार पर लगाई सवालों की झड़ी

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Chirag Paswan CM Nitish Kumar IAS KK pathak
      
Advertisment