लोकसभा चुनाव: चिराग ने शाह-नड्डा से की मुलाकात, सीटों पर बनी बात, चाचा पशुपति को दे दी 'मात'!

आज चिराग पासवान ने एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में पशुपति पारस का पत्ता हाजीपुर लोकसभा सीट से साफ हो चुका है.

आज चिराग पासवान ने एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में पशुपति पारस का पत्ता हाजीपुर लोकसभा सीट से साफ हो चुका है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
chirag paswan

अमित शाह से मुलाकात करते चिराग पासवान( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान आखिरकार जीत ही गए हैं. दरअसल, उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि वह लोकसभा चुनाव 2024 हाजीपुर लोकसभा सीट से ही लड़ेंगे लेकिन उनके चाचा और एलजेपी (पारस) चीफ पशुपति पारस  भी दावा कर रहे थे कि वह भी हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. आज चिराग पासवान ने एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में पशुपति पारस का पत्ता हाजीपुर लोकसभा सीट से साफ हो चुका है. बीजेपी और चिराग के बीच ये फैसला हुआ है कि चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के इस फैसले के बाद पशुपति पारस को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, अभी तक इस बात का एलान बीजेपी के द्वारा नहीं किया गया है.

Advertisment

बताते चलें कि बीते कई दिनों से बीजेपी आलाकमान और चिराग पासवान के बीच हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत चल रही थी. बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान और पशुपति पारस से भी बातचीत कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने पशुपति पारस को अपने भतीजे चिराग पासवान से समझौता करने को कहा था लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया था. दूसरी तरफ चिराग पासवान अड़े थे कि वे पारस की लोकसभा सीट हाजीपुर से वो खुद ही चुनाव लड़ेंगे साथ ही उनकी पार्टी के वे सभी कैंडिडेट भी चुनाव लड़ेंगे जो पिछले लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को दी गयी थी. 

ये भी पढ़ें-Opposition Unity: CM नीतीश कुमार, ललन सिंह पहुंचे बेंगलुरू, कर्नाटक के CM ने किया स्वागत

publive-image

BJP ने मानी चिराग की बात

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी द्वारा चिराग पासवान की बात मान ली गई है. बीती रात भी बीजेपी के नेताओं ने चिराग पासवान से बात की थी. कहा जा रहा है कि बीजेपी से सीटों पर सहमति बनने के बाद ही आज चिराग पासवान को अमित शाह ने मिलने के बुलाया. चिराग ने एक तरफ अमित शाह से मुलाकात की तो दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. माना जा रहा है कि अमित शाह और चिराग पासवान के बीच आज हुई मुलाकात में बीजेपी और लोजपा(रामविलास) के बीच सीटों को लेकर बात पक्की हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • चिराग पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी की मुलाकात
  • हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग का चुनाव लड़ना लगभग तय
  • कल होनी है एनडीए दलों की बड़ी बैठक
  • चिराग पासवान केेंद्रीय कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल

Source : News State Bihar Jharkhand

Chirag Paswan Loksabha Election 2024 amit shah JP Nadda
      
Advertisment