लोजपा विधायक के राजग उम्मीदवार को वोट देने पर भड़के चिराग

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग राह पकड चुकी लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) अपने ही विधायक से विधानसभा में राजग उम्मीदवार को समर्थन देने से नाराज हो गई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Chirag

चिराग पासवान ने अपने विधायक से मांगा स्पष्टीकरण.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार (Bihar) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग राह पकड चुकी लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) अपने ही विधायक से विधानसभा में राजग उम्मीदवार को समर्थन देने से नाराज हो गई है. पार्टी ने अपने विधायक से स्पष्टीकरण मांगा है. बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए राजग की ओर से महेश्वर हजारी उम्मीदवार बनाए गए थे, जबकि विपक्षी दलों के महागठबंधन से भूदेव चौधरी मैदान में थे. जदयू (JDU) के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. विधानसभा में बुधवार को हुई वोटिंग में उनके पक्ष में 124 सदस्यों ने वोट किया.

Advertisment

महेश्वर हजारी को राजग के घटक दलों भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा तथा विकासशील इंसान पार्टी के विधायकों का साथ तो मिला ही, साथ ही बिहार में लोजपा के एकमात्र विधायक मटिहानी से जीत कर आए राजकुमार सिंह ने भी वोट दिया. कहा जा रहा है कि इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धुर विरोधी लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान भड़क गए हैं.

पार्टी की ओर से राजकुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण में विधायक राजकुमार सिंह से पूछा गया है कि उपाध्यक्ष पद के चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मतदान के पूर्व आपने पार्टी से विमर्श क्यों नहीं किया. इसे गंभीर मामला मानते हुए जल्द इससे संबंधित पार्टी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें.

उल्लेखनीय है कि लोजपा विधायक राजकुमार सिंह ने कुछ दिन पहले ही मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की थी, तभी से लोजपा के विधायक और जदयू की नजदीकियों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. अब देखना है कि विधायक अपनी पार्टी को क्या जवाब देते हैं और पार्टी उनके जवाब से कितना संतुष्ट होती है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. नीतीश कुमार एआईएमआईएम समेत अन्य पार्टियों के विधायकों से मुलाकात कर उन्हें जदयू में आने का न्योता दे चुके हैं. ऐसे में क्रॉस वोटिंग पर चिराग पासवान का फड़कना स्वाभाविक ही है. 

HIGHLIGHTS

  • राजग को समर्थन से चिराग पासवान अपने विधायक से खफा
  • गंभीर मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए मांगा स्पष्टीकरण
  • उपाध्यक्ष पद के लिए हो रहा था चुनाव 
Bihar Politics लोजपा चिराग पासवान जदयू JDU राजद बिहार RJD Bihar Nitish Kumar ljp बिहार राजनीति नीतीश कुमार Chirag Paswan
      
Advertisment