चिराग पासवान का बड़ा बयान, बिहार में जंगलराज नहीं डबल जंगलराज कायम

निजी कार्यक्रम में शामिल होने झाझा जा रहे जमुई सांसद व लोजपा आर सुप्रीमो चिराग पासवान ने शहर के झाझा बस स्टैंड के समीप संवाददाताओं से बातचीत की.

निजी कार्यक्रम में शामिल होने झाझा जा रहे जमुई सांसद व लोजपा आर सुप्रीमो चिराग पासवान ने शहर के झाझा बस स्टैंड के समीप संवाददाताओं से बातचीत की.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
chirag paswan

चिराग पासवान का बड़ा बयान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

निजी कार्यक्रम में शामिल होने झाझा जा रहे जमुई सांसद व लोजपा आर सुप्रीमो चिराग पासवान ने शहर के झाझा बस स्टैंड के समीप संवाददाताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि डबल जंगलराज चल रहा है. जहां प्रत्येक दिन बिहार के अन्य जिलों में लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. साथ ही बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने 40 वर्ष के उम्र में बेगूसराय जैसी घटना आज तक ना तो देखी थी और ना ही सुनी थी. बेगूसराय की घटना बिहार के इतिहास में पहली घटना होगी, जिस तरीके से अपराधी 20 से 30 किलोमीटर तक घंटों गोलियां बरसाते रहा और आम बिहारी को निशाना बनाता रहा. इससे साफ प्रतीत होता है कि बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि डबल जंगल राज कायम हो चुकी है.

Advertisment

साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पहले नीतीश कुमार ने 15 सालों तक बिहार में जंगलराज का हवाला देते हुए शासन किया था. अब वहीं जंगलराज में शामिल राजद के साथ बिहार में महागठबंधन बनाकर सरकार बनाई है. चिराग पासवान ने महागठबंधन पर वार करते हुए कहा कि यह सरकार जो बनी है, बिहार के लोगों के विकास के लिए नहीं बनी है बल्कि यह दो दलों के महत्वकांक्षी का गठबंधन है. जिसमें एक जो कि वर्षों से सत्ता से दूर रहे हैं जबकि एक दल ऐसे हैं, जिन्हें डर था कि उनकी पार्टी टूट जाएगी. इसलिए यह महागठबंधन बनाई गई है. साथ ही कहा कि यह सरकार बिहार के विकास के लिए नहीं बनाई गई है. मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को बिहार की जनता से मतलब नहीं है कि वह मर रहे हैं या जी रहे हैं, वह आजकल दिल्ली दरबार के दर्शन में व्यस्त हैं.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Nitish Kumar Chirag Paswan bihar latest news jamui news
      
Advertisment