चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा कौन कहता है यह विकास पुरुष हैं

जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा था कि पिछ्ले विधानसभा में चिराग मॉडल का उपयोग हुआ था, उससे हमारा जनाधार घटा नहीं बल्कि कमजोर करने की कोशिश की गई थी

जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा था कि पिछ्ले विधानसभा में चिराग मॉडल का उपयोग हुआ था, उससे हमारा जनाधार घटा नहीं बल्कि कमजोर करने की कोशिश की गई थी

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
chirag paswan vs nitish kumar

चिराग पासवान, नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा था कि पिछ्ले विधानसभा में चिराग मॉडल का उपयोग हुआ था, उससे हमारा जनाधार घटा नहीं बल्कि कमजोर करने की कोशिश की गई थी. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री कैसे बने रह गए, इसकी मुझे चिंता है. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है.इसके आगे चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार आंख का इलाज कराने दिल्ली जाते और इधर जहरीली शराब से लोगों को मौत हो जाती है. एक दिन में 10 हत्या

Advertisment

हो रही है. ललन सिंह के बयान जहाज डूबा नहीं है, दौड़ रहा है. उस पर चिराग पासवान ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पानी में चलने वाला जहाज दौड़ कैसे सकता है और जिस चिराग मॉडल की बात करते हैं, उसको प्रदेश के 32 लाख लोगों ने सपोर्ट किया है. अब वो बताए कि उनका मॉडल क्या है.

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने ही नेताओं का वध किया. शरद यादव, जार्ज फर्नांडिस, प्रशांत किशोर के साथ क्या किया, ये किसी से छिपा नहीं है. साथ ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से सवाल किया है कि 2015 में जिसके साथ सरकार बनाया था, तब जंगलराज याद नहीं आया. चिराग मॉडल तैयार किसने किया ये जवाब दें.

आगे निशाना साधते हुए कहा कि अगर चिराग पासवान मॉडल था तो वो रामविलास पासवान का था. हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार अपने 7 निश्चय में फर्स्ट बिहार फर्स्ट और फर्स्ट बिहारी को जोड़े. इसी वजह से हमारे और उनके बीच तनातनी शुरू हुई. नीतीश कुमार ने हमारे पार्टी और परिवार को तोड़ा, अब उनकी ही पार्टी टूट रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Nitish Kumar Chirag Paswan JDU Bihar Political Crisis
Advertisment