Politics: चिराग का नीतीश पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार चरम पर, युवा बिहार से बाहर जाने को मजबूर

रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला स्थित प्रेम नगर हाई स्कूल के मैदान में लोजपा रामविलास द्वारा आयोजित मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला स्थित प्रेम नगर हाई स्कूल के मैदान में लोजपा रामविलास द्वारा आयोजित मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
chirag paswan

युवा बिहार से बाहर जाने को मजबूर- चिराग ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला स्थित प्रेम नगर हाई स्कूल के मैदान में लोजपा रामविलास द्वारा आयोजित मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि बतौर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शिरकत की. इस दरमियान चिराग पासवान ने डेहरी में बाबू वीर कुंवर सिंह, महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पूरे डेहरी शहर में रोड शो करते हुए अकोढ़ी गोला के प्रेम नगर हाई स्कूल में आयोजित मिलन स्वास्थ सम्मान समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की.

Advertisment

यह भी पढ़ें-सम्राट चौधरी ने कहा- नीतीश सरकार फेल, तो JDU नेता ने उन्हें बताया बदतमीज

वहीं सम्मान समारोह में लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा. खासकर युवाओं ने चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया. वहीं चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे बिहार में अपराध बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुकी है. वर्तमान में नीतीश कुमार की सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल है. पूरे बिहार में नीतीश कुमार की शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. पूरे बिहार में जहरीली शराब से लोगों की लगातार मौतें हो रही है. अब तो उनके पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी बिहार में शराबबंदी को फेल बता रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार अब भी अपने आपको झूठा दिलासा दे रहे हैं.

वहीं चिराग पासवान ने बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में अपनी प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. वहां जदयू के प्रत्याशी के विरोध में लोजपा रामविलास अपने प्रत्याशी को उतारेगी. चिराग पासवान ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से हुई लंबी मुलाकात की बात पर कहा कि बिहार में आगे नए समीकरण और गठबंधन का रूपरेखा तैयार होगा और 2024 के लोकसभा व 2025 के विधानसभा में बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उसकी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. वह चिराग पासवान ने कहा कि 2025 से पूर्व ही बिहार में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है. संभवत 2024 के लोकसभा चुनाव के समय ही विधानसभा चुनाव होना तय है.

रिपोर्टर-   मिथिलेश कुमार

HIGHLIGHTS

. चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

. युवा बिहार से बाहर जाने को हैं मजबूर

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar Chirag Paswan JDU bihar latest news hindi news update
Advertisment