/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/24/chirag-paswan-nitish-kumar-17.jpg)
चिराग पासवान नीतीश कुमार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिजली की दरों में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इस पर अब सियासत गरमा गई है. अब इस मामले पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को घरा. उन्होंने कहा- नीतीश कुमार को बिहार की कोई चिंता नहीं है सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता हैं. मैंने ये ही बता चुका था कि बिजली दरों में इजाफा होने वाला है और हमारा कहना सच साबित हो गया. महागठबंधन में हर कोई बस अपने अरमान पूरे करने में व्यस्त है. बिहार की जनता से किसी को कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में शिक्षक बना राक्षस, मासूम बच्चों की बेरहमी से करता है पिटाई, मामला थाने दर्ज
कुर्सी बचाने में लगे है सीएम नीतीश
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की सरकार ही है जो सबसे ज्यादा बिजली खरीदती है. यहां तक की सीएम नीतीश ये खुद कह चुके है कि बिजली की दरें कम नहीं होगी. इस से ये पाता चलता है कि बिहार सरकार के पास बिहारवासियों को राहत देने के लिए कोई भी उचित योजना नहीं है. बिजली का बोझ हर तबके के लोगों पर पड़ता है. लेकिन सीएम नीतीश के पास इस चीज के लिए समय नहीं कि इससे जनता को कैसे रहात दी जाए और बिजली दरों को कैसे कम किया जाए. उन्हें केवल अपनी कुर्सी से मतलब है और बस उसी को बचाने की चिंता है. वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली दरों को 4 साल बाद बढ़ाया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो बिजली दरें बढ़ाई गई है उससे गरीबों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इसका उन्होंने दांवा किया.
चिराग का महागठबंधन पर निशाना
चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ते सीएम न बनने वाले बयान पर की बायन दिया. चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बनना तो महागठबंधन में किस बात को लेकर लड़ाई चल रही है. महागठबंधन में दरार किस बात से है. महागठबंधन में इच्छा और वर्चस्व की लड़ाई है. जो सीएम है वो पीएम बनना चाह रहा है और जो सीएम नहीं उसको सीएम बनना है. मेरी प्राथमिकता सिर्फ बिहार और बिहारवासी हैं.
Source : News State Bihar Jharkhand