ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी

सूर्य के धनु से मकर राशि में जाने से 'खरमास' भी समाप्त हो जाता है और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.

सूर्य के धनु से मकर राशि में जाने से 'खरमास' भी समाप्त हो जाता है और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bihar Makar Sankranti

मकर संक्रांति पर गंगा तीरे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राजधानी पटना सहित बिहार के कई क्षेत्रों में गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर गंगा समेत कई नदियों, जलाशयों में हजारों लोगों ने डुबकी लगाई. इस मौके पर श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य करने लगे. पटना में गंगा स्नान के लिए लोग तड़के ही गंगा तट पर जुट गए थे. पटना में कोहरा रहने के बावजूद लोग गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान करने पहुंचे. ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करने और गंगा तट पर तिल का दान करने से सारे पाप कट जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Advertisment

विद्वानों के मुताबिक इसी दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में जाते हैं और दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं. पंडितों का कहना है कि सूर्य के धनु से मकर राशि में जाने से 'खरमास' भी समाप्त हो जाता है और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन चूड़ा-दही तथा तिलकुट खाने की भी परंपरा है. इस दिन तिल खाने और तिल दान में देने को भी शुभ माना जाता है.

मकर संक्रांति के मौके पर बक्सर, वैशाली, भागलपुर, भोजपुर, बेगूसराय समेत कई क्षेत्रों में भी लोगों ने नदियों व जलाशयों में डूबकी लगाई. लोग मंदिरों में भी पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं और दान-पुण्य कर रहे हैं. इस कारण मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है. इस मौके पर कई गंगा घाटों पास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Magh Bihu Makar Sankranti 2021 माघ मेला Magh mela Nitish Kumar Devotees बिहार पर्व river Ganga पुण्य की डुबकी नीतीश कुमार श्रद्दालु गंगा स्नान Holy Dip
Advertisment