Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बच्चों के साथ रूसी महिला गुफा में मिली, दो हफ्ते से एकांतवास में था परिवार
Radhika Yadav Murder Case: 'मुझे डर था कि कहीं दीपक खुद को न गोली मार ले', राधिका के ताऊ का चौंकाने वाला बयान सामने आया
Delhi to Howrah Bullet Train: मात्र छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली से हावड़ा तक का सफर, बुलेट ट्रेन का सर्वे हुआ पूरा
ब्लैक बॉक्स किस तरह से काम करता है? अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए
खतरनाक सांप को जिंदा चबा गया कछुआ, गोली की रफ्तार से किया अटैक, वीडियो देखने वालों का दिमाग घूमा
गुजरात: अल्थान पुलिस स्टेशन और एआई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन
शिवराज सिंह चौहान ने दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
एआईआईए का राष्ट्रीय सेमिनार, आयुर्वेदिक सर्जरी के नए रुझानों पर होगी चर्चा

नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाहें, अब ग्रामीणों ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सुरक्षा प्रदान करते हुए थाने लेकर गयी.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सुरक्षा प्रदान करते हुए थाने लेकर गयी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाहें, अब ग्रामीणों ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के कटिहार के बलिया बेलौन, थाना क्षेत्र के पचगाड़ी में ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोरी के शक में एक महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सुरक्षा प्रदान करते हुए थाने लेकर गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को 9 बजे रात में अज्ञात महिला को सडक पर पैदल जाते देख कर उसे रोक कर पूछताछ करने पर सही तरह का जवाब नहीं देने पर लोगों ने बच्चा चोर समझ कर मार पीट शुरू कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली नंबर की गाड़ी से शराब की तस्करी करने पहुंचे तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

महिला जान बचाने के लिए भागी तो लोग दौड़-दौड़ा कर पीटने लगे. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर महिला को अपने साथ लेकर थाना चली गयी. ग्रामीणों ने उक्त महिला के पागल होने का भी शक जताया है. बहरहाल छानबीन जारी है. थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की भीड़ से बचाकर पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने कहा कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है.

महिला से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा की किसी तरह की चोरी का पुष्टि नहीं हुयी है. यह महज अफवाह हो सकती है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है. ज्ञात हो की पांच दिन पहले बीझारा पंचायत में देर रात में इसी तरह एक युवक को संदिग्ध हालत में ग्रामीणों ने पकड कर छोड दिया था. कदवा कुम्हडी में भी इसी तरह का वाकिया हुआ था. ऐसे में लोगों को शक होने लगा है की रात में इस तरह से अलग-अलग पागल व्यक्ति कहां से आ जाते हैं. कहीं बच्चा चोर का गिरोह तो नहीं है. ग्रामीणों से इस मामले में पुलिस से सख्ती से जांच करने की मांग की है.

Source : विकास कुमार ओझा

Bihar News Bihar bihar police child theft
      
Advertisment